हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला को उप-मुख्यमंत्री पद का ऑफर मिलने के बाद बीजेपी विधायक एक और उप-मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। पार्टी नेताओं की मांग है कि 66 वर्षीय अनिल विज को यह पद दिया जाएगा। शनिवार को चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों ने यह मांग रखी। जेजेपी ने सरकार गठन के लिये भाजपा को समर्थन दिया है।
बैठक में कहा गया कि जिस तरह जेजेपी को उप-मुख्यमंत्री पद दिया गया है ठीक वैसे ही बीजेपी से भी एक उप-मुख्यमंत्री होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक विधायकों ने कहा है कि ऐसा होने से सत्ता में दोनों ही दल बराबरी पर होंगे। इस पद के लिए बीजेपी के किसी सीनियर लीडर को चुना जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो जेजेपी मनमानी नहीं करेगी और बीजेपी को कमतर नहीं समझेगी। अनिल विज के नाम पर ज्यादात्तर विधायक एकमत हैं। बता दें कि खट्टर सरकार में अनिल विज ही एकमात्र मंत्री हैं जिन्हें चुनाव में जीत हासिल हुई है।
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दो उप-मुख्यमंत्री बनाने से संबंधित सवाल पर कहा कि यह विषय मनोहर लाल खट्टर का है। वहीं अपने नाम की चर्चा के संबंध में विज ने कहा कि दो उप-मुख्यमंत्री के विषय पर बैठक में चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी जहां खड़ा करेगी, वहीं खड़े हो जाएंगे।
बता दें कि बैठक में खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया है। बीजेपी ने दावा किया कि वह जजपा के समर्थन से हरियाणा में “स्थिर और ईमानदार” सरकार चलाएगी। खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बीजेपी को रविवार को सरकार बनाने का न्यौता दिया है।
उन्होंने कहा कि वह हरियाणा राजभवन में रविवार को दोपहर सवा दो बजे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। खट्टर ने बताया कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि चौटाला ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा।