पटले आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पुलिस द्वारा अपना और अपने साथियों के फोन कॉल इंटरसेप्ट किए जाने को चुनौती देते हुए आज गुजरात उच्च न्यायालय का रूख किया तथा इस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की।
हार्दिक की याचिका में कहा गया है, ‘‘याचिकाकर्ता सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि पाटीदार समुदाय के कई हजार लोगों के फोन गैरकानूनी ढंग से टैप किए जाने की कानूनी वैधता को चुनौती देता है।
उन्होंने :पुलिस: याचिकाकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी में इसे स्वीकार किया है।’’ हार्दिक की ओर से उनके पिता भरत पटेल ने याचिका दायर की क्योंकि खुद हार्दिक पुलिस की हिरासत में हैं।