Happy Valentine’s Day 2019: आज यानी 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस दिन का उन लाखों करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है जो किसी को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं या किसी चाहने वालों को यह बताने की कोशिश करते हैं कि वो उसे कितना चाहते हैं। माना जाता है कि इस दिन जब कोई किसी के समक्ष अपने प्यार का इजहार करता है तो सामने वाला इनकार नहीं कर सकता है।

वैलेंटाइन डे सोशल मीडिया में भी खासा वायरल हो रहा है। जहां कपल्स मजेदार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं तो सिंगल भी तंज भरी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। एक यूजर ने हाथ में स्टिक लिए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वैलेंटाइन डे मनाने के लिए तैयार।’ अदिति नाम की यूजर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का मजेरा मीम शेयर किया है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं, ‘लड़का-लड़की गुल्लू-गुल्लू करेंगे तो थपड़ेंगे उनको।’

ऐसे में हम यहां आपको ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।