Happy Mothers Day 2018 Wishes: आज (13 मई, 2018) पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस दौरान दुनियाभर में लोगों ने इस विशेष दिन पर अपनी मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। मां को समर्पित ये खास दिन हर साल मई माह के दूसरे रविवार को दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है। इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक मां को गिफ्ट देते हैं। उन्हें फूल देते हैं। घर के काम में मां की मदद करते हैं। पिछले कई सालों में भारत में इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मनाया जाने लगा है। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की तमामत बड़ी हस्तियां अपने-अपने तरीकों से इस खास दिन मां के प्रति अपार प्रेम दिखाते हैं। ट्विटर पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने मां पर दिल छू लेने बातें लिखीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी ट्वीट कर मदर्स डे विश किया है। काजोल ने लिखा है कि मदर्स डे की सच्चाई। उनके पास सुपर पॉवर है। वो उनकी मां हैं।
गिफ्ट के अलावा यह खास मैसेज भेजकर अपनी मम्मी को करें खुश
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि मां…मां शब्द जहन में आते ही बहुत सारी बातें याद आ जाती है। ट्वीट में आगे लिखा गया कि ऑफिस जाने वाले शख्स की ड्यूटी खत्म होती है। मजदूर की ड्यूटी खत्म होती लेकिन मां की ड्यूटी कभी खत्म नहीं हो। चौबीसों घंटों काम करती हैं। त्योहारों के दिन भी मां काम करती हैं। भगवान खुद हर जगह नहीं रह सकता इसलिए उसने मां को बनाया है।

Highlights
T 2803 - '?????? ??????? ????, ?????? ??????? ??????????? ??????? ?????, ?????? ??????? ????????'???? ?? ???? ??? ???? ???? ??, ???? ?? ???? ??? ????? ???? ??? ???? ?? ???? ??? ????? ???? ?? ?? ???? ?? ???? ??? ????? ???? ??? ???????? ?? ???? ???? ?? ????????? ?? ????? pic.twitter.com/ilYv6Iyk8A — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 13, 2018
मदर्स डे पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी मां अरुणा भाटिया संग तस्वीर शेयर की है।
टेनिस स्टार सानियार मिर्जा ने अपनी मां की तस्वीर शेयर कर लिया है, 'शुक्रिया मेरी मां होने के लिए।
'
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर मां संग तस्वीर शेयर किया विश किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और विश्व फिल्म जगत में नाम कमा चुकी प्रिंयका चोपड़ा ने मदर्स डे को लेकर भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मां को देखे बिना रह नहीं सकती। हैप्पी मदर्स डे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और भारत रत्न सचिन तेंडुलकर ने भी मदर्स डे पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपनी मां की तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'ये वो हैं जो किसी की भी जगह ले सकती हैं लेकिन इनकी जगह कोई नहीं ले सकता।'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मदर्स डे पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मां का आशीर्वाद और प्यार हमेशा से उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है। ट्वीट में आगे लिखा गया, 'मदर्स डे के दिन मैं मां की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं।'
काजोल ने ट्वीट कर मदर्स डे विश किया है। काजोल ने लिखा है कि मदर्स डे की सच्चाई। मेरे पास सुपर पॉवर है। वो मेरी मां हैं।