राजस्थान की सियासत के एक अहम नाम हनुमान बेनीवाल एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है ‘इंडिया गठबंधन’ से उनकी नाराजगी। सोशल मीडिया पर हनुमान बेनीवाल के कई बयान वायरल हैं जिनमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि गठबंधन में होने के बावजूद उन्हें दरकिनार किया जाता रहा है, यहां तक की चुनाव के दौरान भी और अब चुनाव के बाद भी हुई एक मीटिंग में उन्हें इनवाइट नहीं किया गया।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन में उनकी बड़ी भूमिका है लेकिन कांग्रेस उन्हें ही दरकिनार कर रही है।

NDA में जा रहे हैं हनुमान बेनीवाल, क्या बोले?

हनुमान बेनीवाल के कथित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ‘इंडिया गठबंधन की वोटिंग के बाद 2 बैठकें हो गई लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया, इनका अभी से ये रवैया है तो फिर कैसे चलेगा?’ हनुमान बेनीवाल ने कहा,”जब मीटिंगों में मुझे बुलाएंगे ही नहीं तो मैं कैसे मानूंगा कि मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं।”

हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस से नाराजगी जताते हुए कहा,”मैंने हर बार कहा कि मेरी जीत में कांग्रेस का योगदान है लेकिन कांग्रेस ने एक बार भी नहीं कहा कि सहयोगी दल रहते हुए मैंने उन्हें फायदा पहुंचाया है।”

जहां तक सवाल हनुमान बेनीवाल के एनडीए में जाने का है तो इसका जवाब खुद बेनीवाल ने दिया है और कहा है कि वह NDA में नहीं जाएंगे लेकिन इंडिया गठबंधन में उन्हे दरकिनार किए जाने से वह नाराज हैं।

ज्योति मिर्धा को हराया है चुनाव

हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है। बेनीवाल ने बीजेपी की ज्योति मिर्धा को 42225 वोटों से मात दी है। नागौर लोकसभा का चुनाव काफी दिलचस्प हुआ था और ज्योति मिर्धा ने मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल को अच्छी खासी टक्कर दी थी।