जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगेट स्थित राष्ट्रीय राइफल की बटालियन हेडक्वार्टर पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। सेना के मुताबिक आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप के बाहर दो जगह फायरिंग की। इसके बाद आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें घेर लिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पांच दिनों में यह दूसरी बार है, जब आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप में घुसने की कोशिश की है। इससे पहले राष्ट्रीय राइफल के बारामुला कैंप में रविवार को आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आतंकी सेना की वर्दी में थे। सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘सुबह करीब 5 बजे आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित आर्मी कैम्प पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका भारतीय जवानों ने जवाब दिया। जवान मुस्तैद थे और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।’ कर्नल राजीव सहारण ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास तीन एके 47 राइफल के साथ भारी संख्या में हथियार थे। आतंकियों के पास से बरामद नक्शों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही उनके पास से बरामद दवाओं पर ‘मेड इन पाकिस्तान’ मार्का भी मिला है।’ उरी हमले के बाद की गई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर कई बार सीज़फ़ायर का उल्लंघन कर चुका है। बुधवार रात को भी पाकिस्तान ने गोलाबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया। इससे पहले आतंकियों ने बीएसएफ के कैम्प पर हमला किया था जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। वीडियो में देखें- हंदवाड़ा में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर
 
Live Updates
12:04 (IST) 6 Oct 2016
कर्नल राजीव सहारण ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास तीन एके 47 राइफल के साथ भारी संख्या में हथियार थे। आतंकियों के पास से बरामद नक्शों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही उनके पास से बरामद दवाओं पर ‘मेड इन पाकिस्तान’ मार्का भी मिला है।’
12:04 (IST) 6 Oct 2016
https://twitter.com/ANI_news/status/783914770457952256
11:44 (IST) 6 Oct 2016
https://twitter.com/ANI_news/status/783911819773566976
11:36 (IST) 6 Oct 2016
हंदवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ खत्म, तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
11:35 (IST) 6 Oct 2016
https://twitter.com/ANI_news/status/783910393265598464
11:34 (IST) 6 Oct 2016
पांच दिनों में यह दूसरी बार है, जब आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप में घुसने की कोशिश की है। इससे पहले राष्ट्रीय राइफल के बारामुला कैंप में रविवार को आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी।
11:33 (IST) 6 Oct 2016
रक्षा प्रवक्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से तीन एके राइफल बरामद हुई हैं।
11:33 (IST) 6 Oct 2016
सेना ने आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए इलाके में में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
11:31 (IST) 6 Oct 2016
सेना के मुताबिक आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप के बाहर दो जगह फायरिंग की। इसके बाद आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें घेर लिया और तीन आतंकियों को मार गिराया।
11:30 (IST) 6 Oct 2016
नॉर्थ कश्मीर के लंगेट स्थित राष्ट्रीय राइफल की बटालियन हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है।
11:08 (IST) 6 Oct 2016
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी सेना की वर्दी में आए थे।
11:06 (IST) 6 Oct 2016
सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, ऑपरेशन अभी जारी है।
11:05 (IST) 6 Oct 2016
https://twitter.com/ANI_news/status/783891598882942976