पाकिस्‍तान के संदिग्‍ध हैकरों ने एक सरकारी वेबसाइट को हैक कर लिया। यह वेबसाइट आईआरएस कर्मचारियों से जुड़ी हुई है। वेबसाइट का नाम http://www.irsofficersonline.gov.in है। इस वेबसाइट पर आईआरएस अफसरों से जुड़ी अहम जानकारी होती है। बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में भी केरल सरकार की वेबसाइट को संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी हैकरों ने हैक कर लिया था। इसका जवाब देते हुए भारतीय हैकरों ने 120 से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी वेबसाइट्स हैक कर ली थी। मल्‍लू साइबर सोल्‍जर्स, हेल शील्‍ड हैकर्स नाम के ग्रुप्‍स ने पाकिस्‍तान की अहम वेबसाइट्स pakistan.gov.pk, president.gov.pk और cabinet.gov.pk को हैक कर लिया था। ऐसे में दोबारा से हैकरों के बीच साइबर वॉर छिड़ने की आशंका है।

ताजा घटना शुक्रवार का है। हैकरों ने साइट के होमपेज पर ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ लिखा। हैकर्स साइट के Official Communique सेक्‍शन में गए और लिखा,” Hacked by Faisal 1337, Dated: 05/02/2016, Pakistan Zindabad” इसके अलावा यह भी लिखा, “We are Team Pak Cyber Attacker… Go Home Kiddo India Kids Hacker.” आईआरएस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्‍तानी हैकरों ने भारतीय सरकारी वेबसाइट्स को निशाना बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, इस वेबसाइट पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी तो नहीं थी, लेकिन आईआरएस अफसरों से जुड़ी सूचनाएं जरूर थीं। मसलन-ट्रांसफर और पोस्‍ट‍िंग, ट्रेनिंग प्रोग्राम, विभिन्‍न अधिकारियों का पद, लेटेस्‍ट सर्कुलर और निर्देश आदि।