उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने शनिवार को ज्ञानवापी परिसर में एक बार फिर वैज्ञानिक सर्वे शुरू किया। दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो चुका है। सर्वे टीम सुबह परिसर पहुंची और अपना काम फिर से शुरू किया, जो शाम पांच बजे खत्म हुआ। सरकारी वकील राजेश मिश्रा शुक्रवार को दिन भर हुए सर्वे के दौरान सर्वेक्षण टीम के साथ थे।
इससे पहले, इलाहाबाद हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद एएसआई की एक टीम कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई थी और सर्वे शुरू किया था। शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हालांकि, CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने एएसआई को सर्वे के दौरान परिसर में किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं करने का निर्देश दिया था।
ज्ञानवापी सर्वे से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़िए जनसत्ता.कॉम।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की 61 लोगों की टीम ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए अंदर गई थी। सर्वे के बाद मुस्लिम पक्ष ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और सर्वे से संतुष्ट हैं।
ज्ञानवती परिसर के दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया है। दूसरे दिन करीब 5 घंटे तक सर्वे चला। वहीं हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि मुस्लिम पक्ष ने पूरी तरह से सर्वे में सहयोग किया।
अंजुमन इंतज़ामिया कमेटी ने अभी भी तहख़ाने की चाभी नहीं दी है, हालांकि प्रशासन अभी कोशिश में है की तहख़ाने की चाभी सर्वे टीम को दी जाये। ASI सर्वे टीम का मानना है कि तहख़ाने में महत्वपूर्ण तथ्य छुपे हुये हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें आशंका है कि एएसआई रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी-आरएसएस एक कहानी तैयार करेगी और बाबरी मस्जिद जैसे अन्य मुद्दों को सामने लाया जाएगा।
VIDEO | "We have apprehenion that BJP-RSS will set a narrative once the ASI report comes (pertaining to Gyanvapi mosque complex) and that other issues like Babri masjid will be brought to the fore," says AIMIM chief @asadowaisi on SC allowing ASI survey at Gyanvapi mosque… pic.twitter.com/zy6BBlnDHR
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2023
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एएसआई सर्वे पर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी कहते हैं कि मूर्तियां नहीं, बल्कि खंडित मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि मूर्तियां भी बरामद होंगी। सर्वे वुज़ू खाना के आसपास ज्यादा केंद्रित है, जहां शिवलिंग पाया गया था और वह स्थान जहां मुसलमान प्रार्थना कार्ट थे।
VIDEO | "Not idols, but remains of fragmented idols have been found. We are quite hopeful that idols will also be recovered. The survey is focused more around wuzu khana (ablution area), where the Shivling was found and the place where they (Muslims) offered prayers," says Sudhir… pic.twitter.com/7wfz25tS0a
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2023
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एएसआई सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि एएसआई टीम मस्जिद परिसर के केंद्रीय गुंबद में सर्वे कर रही है, जहां उन्होंने इमेजिंग और मैपिंग शुरू कर दी है। एएसआई टीम ने तहखाने में प्रवेश किया है, जो व्यास परिवार के कब्जे में है, लेकिन दूसरे तहखाने में नहीं गई है।
VIDEO | "The ASI team is conducting survey in the central dome of mosque complex, where they have begun imaging and mapping. The ASI team has entered the 'tehkhana' (basement), which is under the possession of Vyas family, but has not entered the other basement," says Subhash… pic.twitter.com/kVluSkowYD
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2023
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वे की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक की गई है। अब दोपहर 2:30 बजे के बाद सर्वे फिर से शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। अभी तक के सर्वे में किसी भी तरीके की अड़चन या दिक्कत नहीं आई है।
ज्ञानवापी में सर्वे के दूसरे दिन AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि एक बार जब ज्ञानवापी एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी, तो कौन जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी। आशा है कि 23 दिसंबर और 6 दिसंबर की नहीं दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा स्थल अधिनियम के संबंध में अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनादर नहीं किया जाना चाहिए।
मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद ने ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकलने के बाद कहा कि हम लोग सर्वे का पूरा सहयोग कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम तहखाने की चाबी क्यों दें उनको, जहां खोलना है, वह खोल लेंगे? उन्होंने बताया कि एएसआई टीम अभी ऊपर के हिस्से का सर्वे कर रही है।
ASI ने आज भी सर्वे के लिए चार टीमें बनाई। दो टीमों ने परिसर की पश्चिमी दीवार की जांच शुरू की और पूर्वी दीवार की। दूसरी को उत्तरी दीवार और उससे जुड़े क्षेत्रों में जांच के लिए लगाया गया। इमारत की बाहरी दीवारों के आसपास जीपीआर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ज्ञानवापी सर्वे पर सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को दूसरे दिन के सर्वे में मुस्लिम पक्ष के पांच लोग भी शामिल हुए। शुक्रवार को हुए सर्वे में मुस्लिम पक्ष शामिल नहीं हुआ था। इस बीच, मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता तौहीद खान ने बताया कि शनिवार को जारी सर्वे के दौरान अधिवक्ता अखलाक और मुमताज सहित मुस्लिम पक्ष के पांच लोग एएसआई टीम के साथ मौजूद हैं। इससे पहले, शुक्रवार देर रात इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव मोहम्मद यासीन ने एक पत्र जारी कर सर्वोच्च अदालत के फैसले का सम्मान करने और सर्वे में सहयोग करने की बात कही थी।
सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष से 9 लोग और हिंदू पक्ष से 7 लोग ज्ञानवापी में मौजूद हैं। मुस्लिम पक्ष के वकील का ASI पर आरोप है कि ASI ने हमें सर्वे का नोटिस तक नहीं दिया।
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद ने कहा कि हम ASI सर्वे से संतुष्ट हैं। कल तक हम भाग नहीं ले रहे थे लेकिन आज हम भाग ले रहे हैं और ASI टीम की सहायता कर रहे हैं।
#WATCH हम ASI सर्वेक्षण से संतुष्ट हैं… कल तक हम भाग (सर्वेक्षण में) नहीं ले रहे थे लेकिन आज हम भाग ले रहे हैं और ASI टीम की सहायता कर रहे हैं: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद pic.twitter.com/N1p3pX8RRl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष हमारा समर्थन नहीं कर रहे हैं। वे अदालत के आदेश के कारण यहां हैं। उन्होंने तीन अदालतों में लड़ाई लड़ी, जब वे जीत नहीं सके, तो वे भाग ले रहे हैं।
VIDEO | "They (Muslim side) are not supporting us. They are here because of the court order. They fought in three courts, when they couldn't win, they are participating," says Vishnu Shankar Jain, lawyer of Hindu side, on Muslim side extending support to Gyanvapi survey. pic.twitter.com/0O3mwsudn6
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2023
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे पर बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है, सच्चाई सामने आनी चाहिए, सभी सहयोग कर रहे हैं।
#WATCH | On ASI survey of Gyanvapi mosque complex in Varanasi, BJP MP Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' says, "It is a legal procedure…the truth should come out…everyone is cooperating".
— ANI (@ANI) August 5, 2023
He was in Varanasi to offer prayers at the Kashi Vishwanath temple. pic.twitter.com/3OtbG9AMdh
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारी वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहुंचे। परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण आज भी जारी है।
#WATCH भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारी वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहुंचे। परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण आज भी जारी है। pic.twitter.com/Bdn94MEHIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि सर्वे आज सुबह 9 बजे शुरू होगा। सर्वे का दूसरा दिन है। हम चाहते हैं कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करें। हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आए हैं। हम चाहते हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए। सर्वे से सब कुछ साफ हो जाएगा।
#WATCH सर्वेक्षण आज सुबह 9 बजे शुरू होगा… सर्वेक्षण का दूसरा दिन है… हम चाहते हैं कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करें… हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आए हैं। हम चाहते हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए…सर्वेक्षण… pic.twitter.com/aPBeMS4UxM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि सर्वे आज सुबह 9 बजे शुरू होगा। सर्वे का दूसरा दिन है। हम चाहते हैं कि लोग सर्वे में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करें। हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आए हैं। हम चाहते हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए, सर्वे से सब कुछ साफ हो जाएगा।
कड़ी सुरक्षा में ASI सर्वे का काम शुरू, पढ़ें पूरी खबर
ज्ञानवापी के सर्वे में अब तक क्या-क्या मिला, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=LlXNEApFPSQ