श्रीनगर के लाल चौक पर शनिवार को हुए ग्रेनेड विस्फोट में सीआरपीएफ के एक उपनिरीक्षक सहित कम से कम आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। व्यस्त लाल चौक पर पैलेडियम सिनेमा के नजदीक यह ग्रेनेड हमला हुआ।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘लाल चौक पर पैलेडियम सिनेमा के नजदीक एक उग्रवादी ने ग्रेनेड फेंका जिसमें आठ लोग जख्मी हो गए।’ उन्होंने कहा कि जख्मी लोगों में पिता-पुत्र (गुलाम नबी नायक और उनका आठ वर्ष का बेटा फारुक अहमद) और सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक हरीराम दिवाकर शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।’ साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। एसडीपीओ कोठीबाग फैसल कयूम ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकवादी का पता लगाने के लिए वह सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

इस वर्ष की शुरुआत में लोकसभा चुनावों के दौरान खानयार में हुई एक चुनावी रैली में हुए हमले के बाद से श्रीनगर शहर में यह पहला ग्रेनेड हमला है। हमला तब हुआ है जब नगर में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया जोर पकड़ने लगी है। श्रीनगर में चौथे चरण में 14 दिसंबर को चुनाव होंगे।