ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मजदूर निर्माण सामग्री के साथ 14वीं मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा थाना बिसरख क्षेत्र में गौर सिटी एक मूर्ति के पास ‘आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी’ के निर्माणाधीन स्थल पर हुआ। शुक्रवार सुबह उसमें काम करने वाले मजदूर निर्माण सामग्री के साथ 14वें तल से ग्राउंड फ्लोर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सर्विस लिफ्ट टूट गई। इससे उसमें सवार चारों मजदूरों की मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई।
साथी मजदूरों ने पुलिस और बिल्डर को घटना की सूचना दी
साथी मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस और सोसाइटी वालों को दी। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट के टूटने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
जिलाधिकारी मनीष वर्मा का कहना है कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका सिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। इमारत के आसपास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस उपायुक्त सुनीति ने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल मंडल (45), अरुण मंडल (40), इश्तियाक (23) तथा आरिस (22) के रूप में की गई है।
सुनीति ने बताया कि कुलदीप पाल, अरवल, कैफ अली, अली मोहम्मद समेत पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।