इस सेवा के तहत गूगल पे उपयोगकर्ता बिना डेबिट कार्ड के यूपीआइ पिन बना सकेगा। हालांकि उपयोगकर्ता इस सेवा का फायदा सिर्फ तभी उठा सकेगा जब उसका मोबाइल फोन नंबर, बैंक खाता और आधार नंबर आपस में जुड़े होंगे।
गूगल पे ने एक बयान में कहा, आधार पर आधारित यूपीआइ सेवा से गूगल पे उपयोगकर्ता बिना डेबिट कार्ड के यूपीआइ पिन बना सकेंगे। जैसा कि यूपीआइ के करोड़ों भारतीय उपयोगकर्ता हैं, इससे कई और उपयोगकर्ताओं को यूपीआइ आइडी बनाने और उन्हें डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है। गूगल पे डेबिट कार्ड और आधार नंबर का इस्तेमाल करने के बाद खाते को सक्रिय कर देगा। उपयोगकर्ता को इनमें से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
महंगाई, बढ़ती ब्याज दरों से वैश्विक वृद्धि होगी प्रभावित : ओइसीडी
एपी: महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए यह साल और अगला वर्ष अनिश्चितताओं वाला रहेगा। पेरिस के आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओइसीडी) ने अपने ताजा आर्थिक परिदृश्य में यह बात कही है। ओइसीडी के सदस्यों में 38 देश शामिल हैं।
ओइसीडी ने चालू साल में अपने वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को मामूली बढ़ा कर 2.7 फीसद कर दिया है। नवंबर में उसने वृद्धि दर 2.2 फीसद रहने का अनुमान लगाया था। समूह का अनुमान है कि अगले साल वैश्विक वृद्धि दर मामूली बढ़त के साथ 2.9 फीसद रहेगी।
ओइसीडी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद पुनरुद्धार यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते ऊर्जा कीमतों में आई तेजी से प्रभावित होगा। ऐसे में महामारी-पूर्व के वर्षों की तुलना में वृद्धि कम रहेगी। 2013-19 में औसत वैश्विक वृद्धि 3.4 फीसद रही थी।
ओइसीडी ने कहा कि आगे का रास्ता जोखिमों भरा है। रूस-यूक्रेन युद्ध, विकासशील देशों में कर्ज संकट और ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी से बैंक और निवेशक प्रभावित हुए हैं। हालांकि, ओइसीडी का यह अनुमान मंगलवार को आए विश्व बैंक के आकलन से बेहतर है। विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू साल में वृद्धि दर 2.1 फीसद रहेगी। हालांकि, यह विश्व बैंक के जनवरी के 1.7 फीसद के अनुमान से अधिक है।