सर्च इंजन गूगल ने सोमवार को जाने-माने कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा का 90वां जन्मदिन अपने अंदाज में उनका डूडल बना कर मनाया। मिरांडा टाइम्स ऑफ इंडिया और इलस्ट्रेटेड वीकली में छपने वाले अपने कार्टूनों के लिए मशहूर हैं। मिरांडा ने लंदन समेत कई देशों के प्रमुख शहरों पर सफरनामें कार्टून सीरीज के रूप में बनाए हैं। गोआ पर लिखी गई उनकी कार्टून बुक के बाद वह लोगों के चहेते बन गए थे।

Read Also: Google दे रहा चेतावनी- आंशिक रूप से खतरनाक है Google.com

मिरांडा को भारत के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री (1988) और पद्म भूषण (2002) मिल चुके हैं। गोआ में मारियो के दोस्त और मारियो गैलरी के फाउंडर गेरार्ड चुन्हां सोमवार (2 मई) को उनके जीवन पर लिखी किताब ‘द लाइफ ऑफ मारियो-1949’ का विमोचन करेंगे। गेरार्ड ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि मारियो खाने-पीने के शौकीन थे और अपना ज्यादातर वक्त रेस्टोरेंट्स और बार में रहकर लोगों को ऑब्जर्व करने में गुजारते थे।

मिरांडा दिसंबर 2011 में दुनिया से चल बसे थे।