देश में सोने (Gold) के दाम आसमान छू रहे हैं और सोने की कीमत नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। बता दें कि देश में पहली बार सोने की कीमत 38 हजार के पार पहुंची है। आज देश में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 38,650 रुपए हो गई है, जो कि अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत है। माना जा रहा है कि चीन और अमेरिका के बीच जारी व्यापार युद्ध के चलते सोने के दामों में इस कदर तेजी आयी है। जानकारों का मानना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो इस साल के अंत तक सोना 40 हजार के पार जा सकता है।
दरअसल दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच जारी ट्रेड वॉर के चलते लोग सोने में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। गुरुवार को चांदी का भाव 43,502 रुपए प्रति किलो रहा। बुधवार को रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने देश की जीडीपी ग्रोथ की दर को भी 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। सोने की कीमतों में तेजी ऐसे वक्त में जारी है, जब भारतीय मुद्रा रुपया की कीमतें भी नीचे जा रही हैं। बुधवार को यूएस डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 70.98 रुपए रही। बीते चार सत्रों में रुपया डॉलर के मुकाबले 202 पैसे लुढक चुका है।
[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
आईएमएफ ने भी साल 2019 में अपनी ग्लोबल ग्रोथ को 3.3 प्रतिशत से घटाकर 3.2 प्रतिशत कर दिया है। सोने की कीमतों में तेजी के चलते चीन और भारत में इसकी मांग काफी बढ़ गई है। वहीं निवेशक भी सोने में निवेश कर रहे हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में सोना सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला निवेश रहा है।