गोवा को राज्यपाल मृदला सिंहा ने शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि उनकी मां उन्हें गर्भ में ही मार डालना चाहती थी। बनारस में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान पर चर्चा के दौरान सिंहा ने अपनी मां का जिक्र करते हुए यह बात कही कि, ” मेरी मां 40 साल की उम्र में गर्भवती हो गईं तो उन्होंने गर्भपात के लिए दवाई खा ली थी। लेकिन मेरे पिता ने समाज की चिंता किए बगैर उन्हें गांव के नजदीकी शहर ले गए ताकि वह सुरक्षित तरीके से मुझे जन्म दे सकें”
मृदला सिंहा मोदी की पहल की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा, “मैंने जब पीएम मोदी को बच्चियों को बचाने की बात करते सुना तो मुझे याद आया कि कैसे मेरे पिता ने मेरी जिंदगी बचाई थी। मेरे पिता ने कई पुरानी मान्यताओं को तोड़ते हुए मुझे बेहतर शिक्षा दिला कर स्वतंत्र बनना सिखाया” मृदला सिंहा ने सुझाव देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के नारे के साथ परिवार बचाओ के नारे को भी शामिल करना चाहिए।
उन्होंने परिवार के लिए संस्कार और जीवन मूल्यों बेहद जरुरी बताया। उन्होंने कहा , ” परिवार के लिए दादा-दादी को होना बेहद आवश्यक है। वो परिवार को बांध कर रखते हैं। मैं कई विश्वविद्यालयों में फैमिली मैनजमेंट कोर्स पढ़ाने का सुझाव देती हूं” उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी की पहल का असर अब गांवों में भी देखने को मिलने लगा है। गांव के लोग भी अपनी बेटियों को पढ़ाने के प्रति पहले से कहीं अधिक जागरुक नजर आते हैं।