कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी और डीएलएफ के बीच लैंड डील कैंसिल करने वाले आईएस अफसर अशोक खेमका ने कहा कि अगर उन्‍हें मौका दिया मिला तो वह उसी (वाड्रा लैंड डील कैंसिल) आदेश को 100 बार दोहराएंगे। ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ से खास बातचीत में उन्‍होंने कहा, ‘मैंने पिछली सरकार के मुख्‍यमंत्री से भी यही कहा था और मौजूदा सीएम के सामने भी यही बात दोहराई कि अगर मौका मिला तो मैं उस आदेश (वाड्रा लैंड डील कैंसिल) को 50 बार, 100 बार दोहराउंगा।’

अशोक खेमका से जब यह पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने अपने खिलाफ दायर चार्जशीट वापस लेने के लिए पिछले मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात की थी? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘मैंने न तो पिछले मुख्‍यमंत्री से कभी कोई फेवर मांगा और न ही मौजूदा सीएम से इस बारे में कभी बात की। हां, मैं सामान्‍य शिष्‍टाचार के नाते 16 अक्‍टूबर 2014 को पूर्व सीएम हुड्डा से मिलने गया था और उनसे स्‍पष्‍ट कहा था कि मैं अपने फैसले पर अडिग हूं तो माफी मांगने या फिर फेवर का सवाल ही नहीं उठता है। मैं 6 अक्‍टूबर 2015 को मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मिला और मैंने उनसे भी कहा कि मौका मिला उसी आदेश को 100 बार दोहराउंगा।’

700 दिन मानसिक तनाव झेला

हरियाणा की नई सरकार ने आपके खिलाफ दायर चार्जशीट को सही नहीं माना है। क्‍या नई सरकार आने के बाद दोषमुक्‍त महसूस कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में खेमका ने कहा, ‘हां मैं दोषमुक्‍त महसूस कर रहा हूं। दुर्भाग्‍य से मुझे 700 दिन मानसिक तनाव झेलना पड़ा। उस वक्‍त सही तरीके से कार्यवाही नहीं हो रही है। मुझ पर वही लोग आरोप लगा रहे थे, जो कि खुद शक के दायरे में थे।’