कोरोना वायरस महामारी के चलते स्कूल कॉलेज, दफ्तर सभी बंद हैं। ज़्यादातर काम घर से ही किए जा रहे हैं और पढ़ाई ऑनलाइन क्लासिस के माध्यम से हो रही है। ऐसे में कई बार ऑफिस मीटिंग या ऑनलाइन क्लास के दौरान कई लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार आप माइक या कैमरा बंद करना भूल जाते हैं और आपकी बाते मीटिंग के माध्यम से हर कोई सुन लेता है। ऐसे कई मामले पिछले कुछ महीनों में सामने आए हैं। लेकिन इन दिनों श्वेता नाम की लड़की का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इस वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि श्वेता नाम की एक लड़की जूम मीटिंग के दौरान अपना ऑडियो मियूट करना भूल जाती है। इस दौरान वह फोन पर अपनी किसी दोस्त से कुछ पर्सनल बातें करती है। इसी दौरान वह किसी के अफेयर के बारे में अपनी एक दोस्त को बता रही होती है और यह सब मीटिंग में बैठे लोग सुन रहे होते हैं। इस दौरान उसके कुछ साथी श्वेता माइक बंद कर दो, माइक बंद कर दो श्वेता, सब सुन रहे हैं बोलते हैं, लेकिन लड़की को किसी आवाज सुनाई नहीं देती और वो अपनी बात कहे जा रही है। इस दौरान कई लोगों ने यह भी कहा कि श्वेता को कॉल करो ताकि वह अपना माइक ऑफ कर ले।

इस ऑडियो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह के मीम बना रहे हैं।

वर्क फ्रॉम होम में इस तरह के कई वाक्ये सामने आए है। हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स जूम पर अपने दफ्तर की मीटिंग कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी आती है और उसे किस करने की कोशिश करती है। पति अपना चेहरा पीछे करते हुए कहते हैं,” ऑन है पागल, वट नॉनसेंस , कैमरा इज ऑन।” इस हरकत के बाद शख्स काफी शर्मिदा भी नजर आते हैं।