प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया चेतावनी के बावजूद विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने घर वापसी का बचाव करते हुए दलील दी कि यह न्यायसंगत और संवैधानिक है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी थी कि उनकी सरकार किसी धार्मिक समूह को दूसरों के खिलाफ घृणा को उकसाने की इजाजत नहीं देगी।

विहिप के साल भर चलने वाले स्वर्णजयंती समारोह के तहत यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने कहा, ‘‘चूंकि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि हिंदुत्व एक धर्म नहीं है बल्कि जीवन का तरीका है, इसलिए घर वापसी को असंवैधानिक नहीं कहा जा सकता।’’

देश में हिंदुओं के प्रति भेदभाव होने का जिक्र करते हुए विहिप नेता ने संविधान में बदलाव करने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की ताकि समुदाय के गौरव का बरकरार खा जा सके।