बिहार के बाहुबली बिंदी यादव और एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने पूछताछ में स्‍वीकार कर लिया है कि 12वीं के छात्र आदित्‍य को उसी ने गोली मारी थी। घटना के छह दिन बाद शुक्रवार को पुलिस रिमांड के दौरान रॉकी ने कबूल किया कि उसने ही गोली चलायी थी, जिससे आदित्य सचदेवा की मौत हो गई।

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि रॉकी के लिए लगभग 250 सवाल तैयार किए गए थे।  पूछताछ में उसने गोली चलाने की बात कबूल की है पूछताछ में उसने गोली चलाने की बात कबूल की है। एसएसपी ने बताया कि रॉकी से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की गयी है।  पुलिस रिमांड में रॉकी ने पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि वह कार में बैठे किसी भी लड़के को पहले से नहीं पहचानता था। साइड नहीं दिए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद ही उसने गुस्से में गोली चला दी थी।

पिछले शनिवार (7मई) को रात करीब 11 बजे गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर आदित्‍य और उसके दोस्‍तों का रॉकी यादव से झगड़ा हो गया था। रॉकी लैंड रोवर कार में था, जबकि आदित्‍य अपने दोस्‍तों- नासिर (ड्राइव कर रहा था), कैफी, आयुष व अंकित के साथ बोधगया से स्विफ्ट गाड़ी में गया लौट रहा था। आदित्‍य की कार रॉकी से आगे निकल गई थी। इसके बाद रॉकी ने गाड़ को ओवरटेक किया और आदित्‍य की कार के आगे गाड़ी रोक दी। कुछ देर दोनों पक्षों में बहस हुई और फिर रॉकी ने गोली चला दी, जिससे आदित्‍य की मौत हो गई थी।