सुकमा में हुए नक्सली हमले पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया। सोमवार (24 अप्रैल) को किए गए ट्वीट में गौतम गंभीर ने सुकमा हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘छत्तीसगढ़, कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट क्या हमारे लिए और अलार्म बजने चाहिए ? या फिर हमारा देश बहरा हो गया है। देश के नागरिक की जान सस्ती नहीं होती, किसी को तो इसकी कीमत चुकानी ही होगी।’

बता दें कि सोमवार 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने CRPF की एक टीम पर हमला किया था। उस हमले में 25 जवान शहीद और छह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। खबरों के मुताबिक, लगभग 300 नक्सलवादियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था। वहीं मौके पर कुल 99 जवान मौजूद थे। वे जवान उस इलाके में सड़क बनाने में मदद कर रहे थे। बताया गया कि नक्सलियों के पास रॉकेट लॉन्चर्स और AK47 जैसे हथियार भी थे।

गौतम गंभीर इससे पहले भी राष्ट्रीय मुद्दों पर ट्वीट करते रहे हैं। कश्मीर से आए जवानों की कथित पिटाई के वीडियो के बाद भी गंभीर ने ट्वीट किया था। ट्वीट में गंभीर ने लिखा था कि सेना के जवान पर पड़ने वाला हर तमाचा 100 जिहादियों की जान के बराबर है। जो आजादी चाहते हैं वह मुल्क छोड़ दें। कश्मीर हमारा है।

एक दूसरे ट्वीट में गंभीर ने कहा था कि देश विरोधी लोग ये जान लें कि तिरंगे में केसरी रंग- हमारे क्रोध की आग, सफेद- जिहादियों के लिए कफन और हरा – आतंक के खिलाफ घृणा को दर्शाता है।

गौतम गंभीर ने यह ट्वीट किया