केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सिक्किम की राजधानी गंगटोक को ‘सबसे स्वच्छ पर्यटक शहर’ का सम्मान दिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार (2 अक्टूबर) को इस बारे में बताया गया। यह पुरस्कार 30 सितंबर को नई दिल्ली में गंगटोक नगर निगम के आयुक्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्राप्त किया। स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसियों शहरी विकास मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एकदिवसीाय राष्ट्रीय कार्यशाला ‘इंडोसैन’ का संयुक्त रूप से आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इसमें संबंधित मंत्रालयों के केन्द्रीय मंत्रियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी मंत्रियों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में चंड़ीगढ़ और मैसूर को 10 लाख से ज्यादा लोगों की जनसंख्या वाले शहरों वाले साफ शहरों के लिए सम्मानित किया गया।

वीडियो: स्कूल के बच्चों ने महात्मा गांधी को ऐसे किया याद