तिहाड़ जेल के अंदर से एक गैंगस्टर का पुलिसवाले को धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गैंगस्टर गौरव झरेड़ा काला चश्मा और टोपी पहने है। वह सेल के बाहर घूमता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वह खुद को गिरफ्तार करने वाले पुलिसवाले को धमकी दे रहा है।

गौरव पर हत्या, उगाही और लूट के कई मामले चल रहे हैं। वह फिलहाल मंडोली जेल में बंद है। इस बारे में तिहाड़ के प्रवक्ता एआईजी राज कुमार ने कहा कि वीडियो की तारीख की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि जैसे वीडियो से छेड़छाड़ की गई हो या इसे पहले रिकॉर्ड किया गया हो।

वीडियो में एक अन्य युवक गौरव को ‘राम-राम भाई’ कह कर अभिवादन करता है। युवक पूछता कि कैसे हो भाई? वह युवक पूछता है, ‘और भाई बाहर आकर क्या करोगे? बाहर आकर क्या करने का इरादा है?’ इस पर गौरव धमकी भरे लहजे में कहता है कि वह बाहर आकर कंधे पर लगे स्टार को फाड़ देगा।

वीडियो सामने आने के बाद जेल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस घटना के बाद से तिहाड़ जेल प्रशासन पर सवाल उठने लग गए हैं। कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन कैदियों तक मोबाइल पहुंचने पर रोक नहीं लगा पा रहा है।

वहीं, जेल के सूत्रों का कहना है कि अपराधी इस तरह के वीडियो किसी अन्य स्थान पर शूट करके इसका प्रयोग अपने गैंग के मेंबर्स को संदेश देने के लिए करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार एक अन्य वीडियो में अपराधियों का एक ग्रुप इंडक्शन पर चाय बनाते हुए दिख रहा है।

इनमें से एक अपराधी अपने सेल से बाहर आकर वीडियो शूट कर रहा है। वह वीडियो में जेल परिसर के साथ ही सेल के अंदर की तस्वीर दिखा रहा है। वहीं तीसरी क्लिप में नीरज बवाना गैंग के सदस्य सेल में बैठे दिखाई दे रहे हैं। ये लोग बाल्टी को ड्रम के रूप में बजाते हुए भजन गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति सिर पर हाथ रखे बैठा दिखाई दे रहा है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह व्यक्ति बवाना है।