राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने एटीएम में फेवी क्विक लगा चालाकी से रुपए निकालने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है। दोनों हरियाणा के मेवात जिले के रहने वाले है और करीब 80 से ज्यादा वारदातें कर चुके है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा समेत कई इलाकों में वारदातें की है।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि एटीएम से धोखाधडी कर रकम निकालने की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी। प्रतापनगर के थानाधिकारी की अगुआई में बनी टीम ने हरियाणा के पलवल जिले के मेहरदीन और मेवात जिले के वसीम को गिरफतार किया। दोनों बदमाशों ने एटीएम मशीन में फेवी क्विक का इस्तेमाल कर रूपए निकालने की वारदातें करने की बात कबूल की है।

गोयल ने बताया कि बदमाश मशीन के केंसिल बटन पर फेवी क्विक लगा कर रुपए निकाल लेते थे। बदमाश अपनी कार से एटीएम मशीन पर जाते और सबसे पहले केंसिल बटन पर फेवी क्विक लगा देते थे। इस दौरान कोई व्यक्ति जब रकम निकालने आता तब बदमाश अपनी चालाकी से उसका कोड नंबर जान लेते थे। बदमाश एटीएम के साइड वाले बटन को दबा कर उसको रोक लेते थे। इससे रुपए निकालने वाला व्यक्ति रकम नहीं निकाल पाता था। बदमाश मशीन काम नहीं करने की बात कह कर उस व्यक्ति को चलता कर देते थे। इसी दौरान उसका बेलैंस और पिनकोड की भी जानकारी कर लेते थे।

पुलिस ने बताया कि बाद में बदमाश उस व्यक्ति के खाते में से रुपए निकाल लेते थे। पुलिस का कहना है कि एटीएम से धोखाधडी कर रुपए निकालने वाले पांच गिरोह की जानकारी बदमाशों से मिली है। ये सभी गिरोह उनके ही इलाके की है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से अन्य वारदातों का पता लगा रही है।