मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम ‘एक नई सुबह’ में बोलते हुए उमा ने कहा, “पिछली सरकार ने बिना किसी योजना के पैसा बहाया। हमारे पास गंगा का साफ करने का पूरा प्‍लान है। आज गंगा दुनिया की 10 सबसे गं‍दी नदियों में से एक है। 2018 तक, यह विश्‍व की 10 सबसे साफ नदियों में से एक होगी।” उन्‍होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए 20,000 करोड़ रुपए का बजट दिया है।

गंगा की सफाई को उमा भारती ने चुनौतीपूर्ण बताया। दशकों से गंगा को उद्योगों का कूड़ा पाटने के लिए इस्‍तेमाल किया गया है। उमा ने कहा, “हमने यमुना को भी साफ करना शुरू कर दिया है। हमने उद्योगों से गंगा में कचरा नहीं फेंकने को कहा है।”

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर नई दिल्‍ली के इंडिया गेट पर भव्‍य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का नाम ‘एक नई सुबह’ रखा गया है जिसमें कई केन्‍द्रीय मंत्री सवालों के जवाब दे रहे हैं।

Read more: बच्‍ची ने पूछा BIG B कैसे बनें तो जमीन पर बैठ गए अमिताभ बच्‍चन, कहा-ये देखिए छोटे हो गए हम

विदेशी बैंकों में गैरकानूनी धन छिपाकर रखने वालों के खिलाफ वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने कार्रवाई का वादा किया है। मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जेटली ने कहा कि जिन लोगों के नाम पनामा केस में हैं, अगर उन्‍होंने गैरकानूनी धन छिपा रखा है तो उन्‍हें कानून का सामना करना पड़ेगा। इस लिस्‍ट में अमिताभ बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के नाम शामिल हैं। अमिताभ बच्चन इंडिया गेट पर आयोजित इस कार्यक्रम के होस्‍ट भी हैं।

वित्‍तमंत्री ने कहा कि सरकार ने 2015 में विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के लिए कानून बनाया था। जिसकी मदद से 4,000 करोड़ रुपए वापस लाए जा चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार घरेलू काले धन पर ध्‍यान दे रही है।

बॉलीवुड मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चने ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में बात की। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, शहरी विकास राज्‍य मंत्री बाबुल सुप्रियो और सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने भी कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। पीएम नरेन्‍द्र मोदी के कार्यक्रम के अंत तक पहुंचने की संभावना है।

इस कार्यक्रम को दूरदर्शन के कई चैनलों पर सीधे प्रसारित किया जा रहा है। कार्यक्रम की कवरेज के लिए मीडिया को नहीं बुलाया गया है।