फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट(एफटीआईआई) के 40 छात्रों को गुरुवार को स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों के साथ कथित तौर पर झगड़ा करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। स्टाफ एसोसोसिएशन के सदस्य नए अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान के आने का जश्न मना रहे थे। बताया गया कि छात्रों को डेक्कन और शिवाजीनगर थाने ले जाया गया। वहीं चौहान और एफटीआईआई सोसायटी के सदस्यों के बीच बैठक पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही हुई।
इससे पहले संस्थान में चौहान के आने से पूर्व डेक्कन और शिवाजीनगर थाने के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों को तैनात किया गया। छात्रों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि स्टाफ सदस्यों के जश्न की रैली के गेट पर आने के बाद छात्र उनसे भिड़ गए और इसके चलते अव्यवस्था हो गई। इस पर पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई और लगभग 40 को हिरासत में लिया गया। इसके बाद भी 60 के करीब छात्रों ने मेन थियेटर के पास प्रदर्शन किया।
इससे पहले बुधवार को डेक्कन पुलिस ने 17 छात्रों को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इन छात्रों पर एफटीटीआई निदेशक प्रशांत पथराबे को बलपूर्वक रोकने का आरोप था। गौरतलब है कि गजेन्द्र चौहान को चेयरमैन नियुक्त करने के विरोध में छात्र पिछले साल 12 जून को हड़ताल पर चले गए थे हालांकि 28 अक्टूबर को उन्होंने हड़ताल समाप्त कर दी थी।