G20 News: G20 Summit Updates: जी20 समिट के लिए मेहमानों का राजधानी नई दिल्ली पहुंचना जारी है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह भारत पहुंचे। ब्रिटेन के पीएम दोपहर दो बजे के करीब नई दिल्ली पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम करीब 7 बजे नई दिल्ली पहुंचें। जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने खबर दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी20 समिट में शिरकत करने आ रहे नेताओं के साथ करीब 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। आज पीएम नरेंद्र मोदी मॉरिशियस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। राजधानी में जी20 समिट की वजह से सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है। शहर में पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नई दिल्ली जिले में सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा सख्त है, यहां न सिर्फ विदेशी मेहमान विभिन्न जगहों पर ठहरे हुए हैं बल्कि कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम भी यहीं स्थित है। जी20 समिट से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट्स (G20 Summit Live Updates) के लिए बने रही जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
G20 Summit Live Update: यहा मिलेंगी आपको जी20 समिट से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स
G20 Live Updates: जी-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है। इस समूह में 19 देश सदस्य हैं और ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपियन यूनियन है। जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है। यह विश्व का बड़ा वैश्विक मंच माना जाता है। यहां पढ़िए इससे जुड़ी कंप्लीट डिटेल
राष्ट्रपति जो बाइडन तीन दिन तक भारत में रुकेंगे और बैठक में शामिल होने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात भी करेंगे। जानिए नई दिल्ली में उनके आगमन के बाद उनके दौरे का पूरा प्लान
G20 Live: जी20 के मद्देनजर गुरुग्राम और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी कई सड़कों पर डायवर्जन प्लान एक्टिव कर दिया है। यहां पढ़िए पूरी खबर
G20 Summit Live Update : मीडिया को जी20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी अपडेट्स देने के लिए दोपहर ढाई बजे ब्रीफिंग की जाएगी।
? Kind attention, #G20 accredited media!
— G20 Brasil (@g20org) September 7, 2023
Pre-Summit Press Briefing by the #G20India Presidency:
?️ September 8, 2023
⏰ 14:30hrs
? International Media Centre, Summit Venue
Join the G20 International Media Centre Telegram Channel for further updates ⬇️… pic.twitter.com/q6Ry4CDTJd
G20 Live Updates: जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दुनियाभर के दिग्गजों का नई दिल्ली आगमन जारी है।
Heads of delegations continue to arrive in New Delhi for the #G20 Summit.
— G20 Brasil (@g20org) September 7, 2023
Welcome to India, Secretary-General @OECD @MathiasCormann; Managing Director @IMFnews @KGeorgieva; Director-General @WTO @NOIweala; and Minister of Economy, Raquel Buenrostro Sánchez of Mexico.#G20India pic.twitter.com/U4kUaj9V5s
G20 Summit Live Updates: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने गुरुवार को बताया कि जी-20 के लिए प्रमुख क्षेत्रों में 10 नई सड़कें बनाई गई हैं, जिनमें भैरों मार्ग, पुराना किला रोड, उलान बटार मार्ग, मथुरा रोड, महरौली बदरपुर रोड, जेबी टीटो मार्ग, रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से लेकर हनुमान सेतु क्षेत्र, मॉल रोड से किंग्सवे कैंप क्षेत्र, नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से भैरों मार्ग से तक की सड़क शामिल हैं।
G20 Summit Live Updates: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 25 अगस्त को जारी एक परामर्श में मालवाहक वाहनों, बसों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों की आवाजाही पर प्रतिबंधों की जानकारी दी थी और लोगों से यातायात की नियंत्रित आवाजाही के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने का आग्रह किया। पुलिस ने लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए नेविगेशन ऐप 'मैपमायइंडिया' का उपयोग करने की भी सलाह दी है।
G20 Summit Live Updates:50,000 से अधिक जवान, के9 श्वान दस्ते और घुड़सवार पुलिस की सहायता से दिल्ली पुलिस शिखर सम्मेलन के दौरान पूरे शहर की कड़ी निगरानी करेगी। पुलिस ने लोगों से जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर टहलने, साइकिल चलाने और पिकनिक जैसी गतिविधियों के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाने का भी आग्रह किया है।
G20 Summit Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के नई दिल्ली जिले में दवाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह की ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत नहीं होगी।
G20 Summit Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली क्षेत्र शुक्रवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा घेरे में आ गया है और यहां ट्रैफिक को लेकर कई प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं क्योंकि इसी क्षेत्र में जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है और इसमें भाग लेने वाले कई विदेशी प्रतिनिधि इसी क्षेत्र के होटलों मे रुके हैं।
G20 Summit Live Updates: जी20 शिखर सम्मेलन के समापन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रविवार दोपहर भोज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। भारत मंडपम में आयोजित होने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मैक्रों के शनिवार को आने का कार्यक्रम है। वह मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान मैक्रों का ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है। मैक्रों रविवार दोपहर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।
G20 Summit Live Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’ में आयोजित किया जायेगा। दिल्ली पुलिस ने शिखर सम्मेलन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है और कई सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है। इसे भारतीय वायु सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और कुछ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसी विशेष केंद्रीय एजेंसियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। ITBP द्वारा आयोजित चार सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण सत्र को पूरा करने वाली कुल 19 निशानेबाजों को भी शहर के रणनीतिक स्थानों पर शिखर सम्मेलन के दौरान तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अग्निशमनकर्मियों और एम्बुलेंस के साथ 400 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जा रहा है।
G20 Summit Live Updates: दिल्ली पुलिस अपने नियंत्रण कक्ष से पांच हजार सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क के जरिये जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शहर और इसकी सड़कों पर कड़ी नजर रखेगी। पुलिस के अनुसार नियंत्रण कक्ष को सीसीटीवी कैमरों की जिलेवार फुटेज मिल रही हैं। दो टीम चौबीस घंटे की पाली में फुटेज की निगरानी करेगी। 25 सुरक्षाकर्मियों वाली दो टीम 24 घंटे नियंत्रण कक्ष में प्रसारित होने वाली डिजिटल सूचनाओं की निगरानी करेंगी।
G20 Summit Live Updates: भारत की समृद्ध संगीत विरासत की झलक दिखाते हुए उत्कृष्ट वादकों का एक समूह जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं के लिए कार्यक्रम पेश करेगा। ये वादक शास्त्रीय और समकालीन संगीत की विभिन्न शैलियों का प्रदर्शन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि गंधर्व आतोद्यम समूह द्वारा भारत वाद्य दर्शनम (म्यूजिकल जर्नी ऑफ इंडिया) कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नौ सितंबर को जी20 नेताओं के सम्मान में आयोजित औपचारिक रात्रिभोज के दौरान यह प्रस्तुति होगी। विवरणिका के अनुसार, इस संगीत प्रस्तुति में संतूर, सारंगी, जल तरंग और शहनाई जैसे भारतीय शास्त्रीय वाद्ययंत्र शामिल किए जाएंगे।
G20 Summit Live Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गुरुवार को परामर्श जारी करते हुये कॉर्पोरेट एवं निजी संस्थानों को आठ सितंबर को घर से काम करने का सुझााव दिया। जी20 शिखर बैठक के कारण आठ सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा और गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है।
G20 Summit Live Updates: कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शामिल नहीं होने से सवाल उठेंगे और विदेश मंत्री एस जयशंकर से उम्मीद है कि वह इस पर जवाब देंगे। कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि जब करोड़ रुपये खर्च करके इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश को इसका कुछ लाभ हो। उन्होंने कहा, ‘‘देश को जी20 की बारी-बारी से मिलने वाली (रोटेशनल) अध्यक्षता हासिल हुई है। आपने कार्यक्रम का आयोजन बहुत अच्छा किया है। इसमें दो राष्ट्राध्यक्ष नहीं आ रहे हैं तो सवाल उठेंगे और जवाब की उम्मीद भी होगी। हमारे विदेश मंत्री (एस जयशंकर) काबिल हैं, पढ़े लिखें हैं, लेकिन आजकल बदले-बदले नजर आ रहे हैं..उम्मीद है कि वह अपने विभाग को लेकर कुछ कहेंगे।’’
G20 Summit Live Updates: चीन ने अफ्रीकी संघ (एयू) को जी-20 में शामिल करने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि वह पहला देश है जो पुरजोर तरीके से संगठन में अफ्रीकी समूह को शामिल करने का समर्थन करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में कहा था कि भारत, अफ्रीकी संघ को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 में बतौर पूर्ण सदस्य शामिल करने का समर्थन करता है क्योंकि धरती की भविष्य में कोई योजना सभी के प्रतिनिधित्व और उनकी आवाज सुने बिना सफल नहीं हो सकती है। खबर है कि एयू को नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान संगठन में शामिल किया जाएगा।
G20 Summit Live Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं हो रहे हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति और यूक्रेन युद्ध को लेकर मतभेद का बड़ा असर पूरे सम्मेलन पर देखने को मिलेगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। उनके अलावा चीन के राष्ट्रपति भी इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं। जिंगपिंग की अनुपस्थिति निस्संदेह वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर प्रगति को बाधित करेगी।
G20 Summit Live Updates: प्रमुख अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने अफ्रीकी संघ को जी20 के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की है। यह प्रस्ताव अमेरिका द्वारा समर्थित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि अफ्रीका भारत के लिए ‘शीर्ष प्राथमिकता’ है और यह वैश्विक मामलों में उन लोगों को शामिल करने के लिए जरूरी हो जाता है जिन्हें लगता है कि उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह में अफ्रीकी संघ को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करने का समर्थन करता है। उन्होंने कहा था कि दुनिया के भविष्य के लिए कोई भी योजना सभी के प्रतिनिधित्व और मान्यता के बिना सफल नहीं हो सकती है।
G20 Summit Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं। उनके शाम तक नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
#WATCH | Washington DC: US President Joe Biden departs for India to attend the G20 Summit, scheduled to be held in Delhi from September 9 to 10.
— ANI (@ANI) September 7, 2023
(Source: Reuters) pic.twitter.com/MHCyU6ZDKI
G20 Summit Live Updates: जी20 समिट के मद्देनजर देश की राजधानी नई दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी में दिल्ली पुलिस के अलावा कई सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को तैनात किया गया है।
#WATCH | Delhi Police continue its security checks in the wake of the G20 Summit, scheduled to be held in the national capital from September 9 to 10.
— ANI (@ANI) September 7, 2023
Latest visuals from Delhi-Gurugram Border. pic.twitter.com/MPaIL1OsHV
G20 Summit Live Updates: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जी20 की मेजबानी करना भारत के लिए एक स्वर्णिम क्षण है और इसकी अध्यक्षता के दौरान तैयार की गई रूपरेखा ‘‘पूरे विश्व के लिए सार्थक परिणाम लाएगी।’’ शिखर सम्मेलन से पहले कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जी20 का एजेंडा वैश्विक भलाई का है, पृथ्वी की भलाई का है, पृथ्वी के सतत भविष्य का है और इसीलिए जी20 के लिए हमारा नारा ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ है। मिशन लाइफ इसका बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।
G20 Summit Live Updates: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नौ और 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8-10 सितंबर को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू होंगी। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आठ से 10 सितंबर तक आम जनता के लिए खुले रहेंगे। सुरक्षा कारणों से नौ और 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान में विशाल शिखर सम्मेलन स्थल के पास का निकटतम मेट्रो स्टेशन है।
G20 Summit Live Updates : जी20 समिट 2023 का आयोजन 9 और 10 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस मेगा समिट में 30 से अधिक देशों के शीर्ष नेता, यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के हिस्सा लेने की संभावना है।
