G20 News: G20 Summit Updates: जी20 समिट के लिए मेहमानों का राजधानी नई दिल्ली पहुंचना जारी है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह भारत पहुंचे। ब्रिटेन के पीएम दोपहर दो बजे के करीब नई दिल्ली पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम करीब 7 बजे नई दिल्ली पहुंचें। जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने खबर दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी20 समिट में शिरकत करने आ रहे नेताओं के साथ करीब 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। आज पीएम नरेंद्र मोदी मॉरिशियस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। राजधानी में जी20 समिट की वजह से सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है। शहर में पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नई दिल्ली जिले में सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा सख्त है, यहां न सिर्फ विदेशी मेहमान विभिन्न जगहों पर ठहरे हुए हैं बल्कि कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम भी यहीं स्थित है। जी20 समिट से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट्स (G20 Summit Live Updates) के लिए बने रही जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
G20 Summit Live Update: यहा मिलेंगी आपको जी20 समिट से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स
#WATCH | Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina arrives in Delhi for the G20 Summit.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
She was received by MoS for Railways & Textiles Darshana Jardosh. pic.twitter.com/9DaZkYtEBO
G20 Live Updates: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा उन शीर्ष नेताओं में शामिल हैं जो जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। कुछ देर पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
G20 Live: जी20 समिट के लिए विदेशी महमानों का भारत आगमन जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति शाम 6.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर जाएंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होनी है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की पीएम और मॉरिशियस के प्रधानमंत्री से भी द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to hold three bilateral meetings this evening – with Mauritius PM Pravind Kumar Jugnauth, Bangladesh PM Sheikh Hasina and US President Joe Biden. pic.twitter.com/5gNUS4EK3A
— ANI (@ANI) September 8, 2023
व्हाइट हाउस के NSA जेक सुलिवन ने बताया कि जो बिडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच जीई जेट इंजन मुद्दा, एमक्यू-9 रीपर्स, 5जी/6जी पर, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर सहयोग पर, और नागरिक परमाणु क्षेत्र में भी बातचीत होने की संभावना है।
G 20 in India | White House NSA Jake Sullivan says "US President Joe Biden will be meeting with Prime Minister Modi and it will be an opportunity to follow up on Prime Minister Modi’s visit to the United States and we will see meaningful progress on a number of issues, including… pic.twitter.com/SsZn9INuD2
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी खासकर नई दिल्ली जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस, अर्द्धसैनिक बल तथा अन्य एजेंसियां शहर में कड़ी निगरानी रख रही हैं। प्रगति मैदान में नौ से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पुलिस ने अहम स्थानों पर सशस्त्र बलों को तैनात किया है, सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस को 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी, के9 श्वान दस्ता और घुड़सवार पुलिस सहायता प्रदान कर रहे हैं।
भारत में जर्मनी के राजदूत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “राष्ट्रपति पुतिन पिछले शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे। मुझे लगता है कि इसकी उम्मीद थी। हम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गैर-उपस्थिति से थोड़ा आश्चर्यचकित थे। लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं, यह जी 20 प्लस बैठक है… मुझे लगता है कि यहां चीनी प्रधानमंत्री हैं और चीनी राष्ट्रपति नहीं – तो इससे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता। किसी को एक राष्ट्रपति की गैर-उपस्थिति का असर इस शिखर सम्मेलन पर नहीं पड़ने देना चाहिए। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री चीन के एक बहुत अच्छे प्रतिनिधि हैं ।
#WATCH | G 20 in India | On Russian President and Chinese President not attending the G 20 Summit, German Ambassador to India Philipp Ackermann says, "President Putin didn't attend the last Summit either. I think that was to be expected. We were a little surprised by the Chinese… pic.twitter.com/EH5hzBZTP3
— ANI (@ANI) September 8, 2023
#WATCH | G 20 in India | Bharat Mandapam at Pragati Maidan is all set to host the delegates coming for the G 20 Summit.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
Latest visuals from the venue. pic.twitter.com/xixOZP1OSC
डीसीपी नॉर्थ दिल्ली सागर सिंह खल्सी ने बताया कि उन्हें तिब्बत यूथ कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन की इजाजत का निवेदन मिला था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। डीसीपी ने बताया कि इलाके में माहौल शांतिपूर्ण है।
#WATCH | On the protest by the Tibetan community, DCP North, Delhi, Sagar Singh Kalsi says, "We had received a request for a protest called by the Tibetan Youth Congress. We denied their request, however, to have a peaceful situation in the area in terms of law & order and… pic.twitter.com/G3puFMzwTI
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी बेटी साइमा वाजिद के साथ भारत आ सकती हैं। वाजिद WHO में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक का चुनाव लड़ रही हैं। वह क्षेत्र के 11 देशों में से एक भारत से अपने लिए समर्थन जुटाने की उम्मीद कर रही हैं। हसीना जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर दिल्ली में वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ त्रिपुरा और बांग्लादेश को जोड़ने वाले रेल संपर्क और रामपाल ऊर्जा संयंत्र की दूसरी इकाई का भी उद्घाटन करेंगी। वह कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगी जिनमें से एक समझौते के तहत रुपये-टका कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी जिससे दोनों देशों के नागरिक एक-दूसरे के देश की यात्रा करते वक्त डॉलर के बजाय स्थानीय मुद्रा में भुगतान कर सकें।
G20 Live Updates: दिल्ली के मजनू का टीला स्थित इलाके में तिब्बती शरणार्थी चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | The Tibetan community in Delhi stage a protest near Majnu Ka Tilla against the Chinese Government pic.twitter.com/SIbELQG0uj
— ANI (@ANI) September 8, 2023
रूस और चीन पर EU के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि G20 बैठक के प्रति रूसी व्यवहार के बारे में स्पष्टता लाने का एक और अवसर है। यूक्रेन के खिलाफ इस युद्ध को शुरू करके और काले सागर को युद्ध के मैदान में बदलकर, रूस विकासशील देशों के ख़िलाफ़ फिर से खड़ा हो रहा है।
#WATCH | G 20 in India | On Russia and China, President of the European Council Charles Michel says, "This G 20 meeting is one more occasion to make the clarity about the Russian behaviour. By launching this war against Ukraine and transforming the Black Sea into a battlefield,… pic.twitter.com/PEQQfLZD2Q
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit Live Updates: जी20 समिट के दौरान सड़क, आकाश के साथ-साथ नदी पर भी जवानों की नजर है। सुरक्षा एजेंसियों के जवान नाव पर सवार होकर यमुना नदी में पेट्रोलिंग कर रहे है।
#WATCH | G 20 in India | Delhi: In view of the G 20 Summit, local police and BSF jawan conduct patrolling on a boat in Delhi's Shahdara district. pic.twitter.com/gRgZaFKK4G
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live Updates: मजनू का टीला इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां रहने वाले तिब्बती शरणार्थी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हँ।
G20 Live: इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी का नई दिल्ली पहुंचेने पर MoS शोभा करंदलाजे ने स्वागत किया।
#WATCH | G20 in India | Italian Prime Minister Giorgia Meloni arrives in Delhi for the G20 Summit.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
She was received by MoS for State for Agriculture & Farmers' Welfare, Shobha Karandlaje. pic.twitter.com/AVzEacceIw
G20 Live: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो हेल्थ से जुड़े कारणों से राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार की जानकारी दे दी गई है।
"I will not be attending the G20 dinner organised by the Hon. President of India Draupadi Murmuji, on 09 September 2023, due to health reasons. I have already communicated this to the government. I wish the G20 summit a grand success," tweets Former Prime Minister HD Deve Gowda https://t.co/pCl3dCxkY4 pic.twitter.com/Pj9NIqP9BI
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live Updates: दिल्ली पुलिस ने मजनूं का टीला के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यहां तिब्बती समुदाय के लोग रहते हैं। तिब्बती समुदाय के लोग चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
#WATCH | Heavy security deployed near Majnu Ka Tilla in view of the protest by the Tibetan community pic.twitter.com/JBWdxUYMei
— ANI (@ANI) September 8, 2023
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी जी20 सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे नेताओं के साथ 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे । आज पीएम मॉरीशियस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। कल जी20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to hold more than 15 bilateral meetings with world leaders. On 8th September, PM will hold bilateral meetings with leaders of Mauritius, Bangladesh and USA. On 9th September, in addition to the G20 meetings, PM will hold bilateral meetings with the… pic.twitter.com/OAGVTBjTyx
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live Updates: नई दिल्ली एरिया में पुलिस हर वाहन की चेकिंग के बाद उसे उसे आगे बढ़ने की इजाजत दे रही है। प्रतिबंधित क्षेत्र में सिर्फ ऐसे लोगों को जाने दिया जा रहा है, जिनकी मूवमेंट की वहां परमिशन है।
#WATCH | Security checks underway in the wake of the G20 Summit, scheduled to be held in the national capital from September 9 to 10.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/PCIaIPOCB9
G20 Live Updates: दिल्ली पुलिस पूरे शहर में चेकिंग अभियान चला रही है। जी20 के मद्देनजर न सिर्फ नई दिल्ली जिले बल्कि पूरे शहर में चेकिंग चल रही है। दिल्ली पुलिस हर संदिग्ध वाहन को रोक कर चेकिंग कर रही है।
#WATCH | Delhi Police continue its security checks in the wake of the G20 Summit, scheduled to be held in the national capital from September 9 to 10.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
(Visuals from Vikas Marg) pic.twitter.com/Pzlz8ycYRA
G20 Live Updates: जी20 समिट के लिए दिल्ली को सजाया गया है। राजधानी की दीवारों पर मनमोह लेने वाली तस्वीरें नजर आ रही हैं। देखिए ऐसा ही एक वीडियो
#WATCH | Delhi: For the G20 Summit, the national capital has been adorned with mural paintings.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
(Visuals from Lotus Temple) pic.twitter.com/eimW5AhvUp
G20 Live Updates: जी20 समिट के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। नई दिल्ली जिले में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
#WATCH | Delhi: Police personnel check vehicles as security tightened up across the national capital on the occasion of the G20 Summit.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
(Visuals from Tilak Marg area) pic.twitter.com/lsFu07v28i
G20 Live: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे। भारत पहुंचने पर MoS स्टील एंड रूरल डेवलपमेंट फग्गन सिंह कुलस्ते ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández reaches a hotel in Delhi's Aerocity. pic.twitter.com/abpG7o7zwZ
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live: जी20 शिखर सम्मेलन पर पूर्व शेरपा मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि जी20 अच्छा रहेगा… यह एक कठिन स्थिति है, क्योंकि पहली बार, वैश्विक घटनाएं हो रही हैं जिन पर देश वास्तव में सहमत नहीं हैं… लेकिन जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है उनमें से कई बहुत प्रासंगिक हैं…मुझे निश्चित रूप से लगता है कि हम सही मुद्दों पर विचार कर रहे हैं…जी20 आम सहमति की व्यापक भावना पैदा करने के लिए एक मंच की तरह है, और फिर बातचीत होती है अन्य मंच…”
#WATCH | On the G20 Summit, former Sherpa Montek Singh Ahluwalia says, "I hope we have a good G20… It is a difficult situation as, for the first time, there are global events on which countries don't actually agree…But many of the other issues that are being discussed are… pic.twitter.com/DGGe4WF5A2
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। अब उनकी जगह स्पेन के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री आएंगे। यहां पढ़िए पूरी खबर
G20 Live: जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीन के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज नई दिल्ली पहुंच गए हैं।
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández lands in Delhi for the G20 Summit. pic.twitter.com/p4XurYSIUX
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live: देश की राजधानी नई दिल्ली जी20 समिट में आने वाले डिलीगेट्स के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली में G20 देशों और अन्य आमंत्रित देशों और संगठनों के नेताओं का आगमन शुरू हो गया है।
#WATCH | Delhi: The national capital is all decked up to welcome the delegates for the G20 Summit that will be held here on September 9-10. pic.twitter.com/B2o9fuhsBY
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live: जी20 शिखर सम्मेलन पर ओमान शेरपा पंकज खिमजी कहते हैं, “भारत और ओमान के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं… हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है… हम 5,000 से अधिक वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से एक साथ बंधे हुए हैं और आर्थिक रूप से 2,000 से अधिक वर्षों से…भारत डिजिटल परिवर्तन की दौड़ में अग्रणी प्रतीत होता है, और हमें भारत के डिजिटल परिवर्तन की किताब से सीख लेने की जरूरत है…”
#WATCH | Gurugram, Haryana: On the G20 Summit, Oman Sherpa Pankaj Khimji says, "The relationship between India and Oman is only going to get better… We have exchanged a lot of ideas…We have been bound together socially and culturally for over 5,000 years and economically for… pic.twitter.com/AQH9F49N6t
— ANI (@ANI) September 8, 2023
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा को भी जी20 समिट के डिनर के लिए आमंत्रित किया है।
Former Prime Ministers Manmohan Singh and HD Deve Gowda have been invited to attend the G20 Summit dinner: Sources
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Live Updates: जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए कई देशों के दिग्गज भारत पहुंचे चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन रास्ते में हैं। चीन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में जानिए कौन भारत आ रहा है और कौन नहीं।
G20 Live: रूस-यूक्रेन युद्ध, महंगाई और खाद्य आपूर्ति, ऊर्जा, हथियारों की होड़ और जलवायु परिवर्तन – भारत की कोशिश है कि इन पांच मुद्दों पर संयुक्त बयान जारी हो जाए। जी20 के वित्त और विदेश मंत्रियों की बैठक में बयान जारी नहीं हो पाने के बाद मुख्य बैठक के लिए भारतीय राजनयिक कूटनीतिक सावधानी बरत रहे हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर
G20 Summit Live Updates : जी20 समिट 2023 का आयोजन 9 और 10 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस मेगा समिट में 30 से अधिक देशों के शीर्ष नेता, यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के हिस्सा लेने की संभावना है।
