ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 समिट के लिए भारत आ गए हैं। उनकी तरफ से मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर विस्तार से बात की गई है। इसी कड़ी में जब उनसे हिंदू धर्म पर एक सवाल पूछा गया उन्होंने काफी उत्साहित होकर बोला कि I am a Proud Hindu। उनकी तरफ से रक्षाबंधन और जनमाष्टमी त्योहार का भी जिक्र किया गया।
मीडिया से बात करते हुए सुनक ने कहा कि मैं तो हिंदू होने पर गर्व महसूस करता हूं। रक्षा बंधन पर कितनी राखियां आई थीं। मैंने बहनों के साथ वो त्योहार मनाया। लेकिन जनमाष्टी मनाने का मौका नहीं मिला। उम्मीद करता हूं कि वो भी सेलिब्रेट कर पाउंगा। मैं तो मानता हूं कि विश्वास होना बहुत जरूरी है। मेरे जैसे लोग जो बड़े पद पर रहते हैं, जहां कई तरह की चिंताएं होती हैं, तब तो ये और ज्यादा जरूरी हो जाता है।
वैसे पीएम ऋषि सुनक ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी काफी कुछ बताया। उन्होंने कहा कि मेरी शादी बेंगलुरू में हुई, मुझे वो जगह बहुत पसंद है। मेरा परिवार यहां रहता है, मैं तो भारत आकर बहुत ज्यादा खुश हूं, काफी स्पेशल फील कर रहा हूं। अब ऋषि सुनक ने भारत की संस्कृति की तो जमकर तारीफ की है, इसके साथ ही उन्होंने यूके में सिर उठा रहे खालिस्तानी समर्थकों पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की चरमपंथी ताकतों को उठने का मौका नहीं देना है। भारत के साथ मिलकर हम काम कर रहे हैं, इस पर भी काबू पाया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के सभी बड़े नेता जी20 समिट के लिए भारत आ गए हैं। राष्ट्रपति बाइडेन की तो आज ही पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होने जा रही है। उस बैठक पर सभी की नजर है क्योंकि कई अहम करार उसमें हो सकते हैं।