G20 समिट के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। इस सम्मेलन के दौरान सुरक्षा संबंधित किसी भी परेशानी से निपटने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने जी20 समिट के दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी रणनीति तैयार की है। इस रणनीति के तहत NSG के जवान भी उनकी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने जा रहे G20 समिट के दौरान NSG अपनी पूरी एक्सपर्ट टीम को तैनात करने जा रहा है। NSG को भारट की टॉप और सबसे ज्यादा सुसज्जित फोर्स माना जाता है।
जी-20 समिट के NSG अपनी पूरी एंटी टेरर, एंटी सबोटाज, एंटी ड्रोन टॉस्क, हाउस इंटरवेंशन, स्नाइपर्स टीम को तैनात करेगा। इसके अलावा केमिकल अटैक्स रोकने वाले टीम और बम निरोधक दस्ते भी सुरक्षा में लगाए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, NSG अपने फेमस ‘ब्लैक कैट्स’ को विभिन्न स्ट्रैटेजिक स्थानों पर तैनात करेगी, जहां से वो किसी भी संभावित अटैक के केस में मिनटों में रिएक्ट कर सकेंगे।
HIT टीम के आगे नहीं चलेगी कोई चालाकी
सूत्रों ने बताया कि जी20 के दौरान किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई प्लान तैयार किए गए हैं। NSG न सिर्फ किसी भी अटैक के केस में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम होगी बल्कि दिल्ली पुलिस को बैकअप भी देगी। जिन जगहों पर विभिन्न देशों के अध्यक्ष रहेंगे, वहां NSG की टीमें तैनात की जाएंगी। यहां NSG की हाउस इंटरवेंशन टीम (HIT) और स्नाइपर टुकड़ियां किसी भी तरह की टेरर एक्टिविटी को बेअसर करने सेकेंड्स में एक्शन लेंगी।
NSG के बम निरोधक दस्ते सभी महत्वपूर्ण बैठक स्थलों के साथ-साथ प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के रुकने वाली जगहों पर एंटी सबोटाज चेक करेंगे। NSG का बम निरोध दस्ता G20 समिट के दौरान किसी भी बम से जुड़ी किसी भी सूचना पर तुरंत रिएक्ट करेगा। यह टीम रिमोटली ऑपरेटेड वाहनों और टोटल कंटेनमेंट वाहनों से लैस होगी।
IAF, ATC से संपर्क में रहेगी NSG
G20 समिट के दौरान NSG IAF, ATC और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर किसी भी संभावित ड्रोन अटैक से निपटने के लिए भी काम करेगी। इसके अलावा, केमिकल बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और परमाणु विस्फोटक (CBRNe) इंटरवेंशन से निपटने के लिए कई क्षमताओं वाली टीम्स को भी तैनात किया जाएगा।
VVIPs की सुरक्षा संभालेंगे पूर्व NSG अधिकारी
G20 समिट के दौरान पूर्व NSG अधिकारी VVIPs की सुरक्षा संभालेंगे। सरकार ने समिट के मौके पर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए पहले ही स्पेशल SPG और NSG अधिकारियों को वापस बुलाया है। ये अधिकारी VVIPs के काफिले की सुरक्षा और कवर प्रदान करेंगे। ये पूर्व अधिकारी देश की विभिन्न फोर्सेज और पुलिस में तैनात है। सरकार ने सभी बलों से उन अधिकारियों को तैनात करने के लिए तैयार रहने को कहा है जिन्होंने इन दो विशिष्ट सिक्योरिटी टीमों में काम किया है।