गुजरात के कच्छ जिले में आज सुबह मामूली तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भूकंपमापी अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अधिकारियों ने बताया ‘‘सुबह तकरीबन छह बज कर तीस मिनट पर कच्छ जिले में 4.3 तीव्रता का मामूली भूकंप आया। इसका केंद्र जिले के भचाऊ शहर से 22 किमी उत्तर पश्चिम में था।’’

उन्होंने बताया ‘‘पहले झटके के बाद सात बज कर 47 मिनट पर एक दूसरा झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर दो थी।’’

कच्छ जिले के अधिकारियों ने बताया कि ऊंची इमारतों में रह रहे लोगों ने भूंकप के इस झटके को महसूस किया। कच्छ जिला आपात नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया ‘‘ऊंची इमारतों में रह रहे लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया और घरों से बाहर भागे। बहरहाल, भूकंप के कारण जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।’’