जम्मू-कश्मीर की 18 और झारखंड की 15 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित झारखंड में सुबह 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है जबकि जम्मू-कश्मीर में आंकड़ा 10 फीसद है।
झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में आज 13 नक्सल प्रभावित समेत 15 सीटों पर सुबह 11 बजे तक शांतिपूर्वक 30.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कुल 217 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 43 लाख, 48 हजार, 709 मतदाता करेंगे।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सभी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है और कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि ग्यारह बजे तक औसतन 30.06 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। ग्यारह बजे तक मधुपुर में 33 प्रतिशत, देवघर में 30, बागोदर में 32, जमुआ में 23, गांडे में 28.37, गिरिडीह में 27.34, डुमरी में 27.3, बोकारो में 19, चंदनक्यारी में 37.18, सिंदरी में 40, निरसा में 35, धनबाद में 26, झरिया में 30, टुंडी में 39 और बाघमारा में 34 प्रतिश मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
उन्होंने बताया कि धनबाद और बोकारो को छोड़कर शेष सभी तेरह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अपराह्न तीन बजे तक चलेगा जबकि इन दो क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
इससे पूर्व तीन चरणों में झारखंड की 81 में से 50 सीटों का मतदान पूरा हो चुका है। शेष 16 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना का कार्य 23 दिसंबर को होगा।
जाजोरिया ने बताया कि मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडी, गिरिडीह, डुमरी, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, झरिया, टुंडी और बाघमारा की नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों के लिए मतदान का काम अपराह्न तीन बजे तक ही चलेगा।
इस चरण की 14-14 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और बसपा के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि झाविमो ने तेरह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
झाविमो प्रजातांत्रिक के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इस बार गिरिडीह सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि पहले ही वह धनवार से भी उम्मीदवार हैं। कुल 11 निवर्तमान विधायकों के भाग्य का भी फैसला इस चरण में होना है। सबसे धीमी गति से बोकारो में 19 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
जम्मू कश्मीर में विस चुनाव का चौथा चरण: पहले दो घंटों में 10 प्रतिशत मतदान :
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत 18 सीटों पर आज हो रहे चौथे चरण के मतदान के पहले दो घंटों में करीब 10 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘कश्मीर घाटी में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक कुल चुनाव प्रतिशत करीब 10 फीसद रहा, जबकि जम्मू क्षेत्र के सांबा और विजयपुर निर्वाचन क्षेत्रों में इस अवधि में 13 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।’’
उन्होंने बताया कि सांबा में 10 बजे तक 13.56 प्रतिशत और विजयपुर में 12.71 फीसदी मतदान हुआ।
अधिकारियों के अनुसार बेहद सर्द मौसम के बावजूद लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले तथा मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं।