Jagdeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के एक महीने बाद जगदीप धनखड़ अपने सरकारी आवास से बाहर निकले और धौला कुआं में मौजूद आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में डेंटिस्ट से मिलने गए। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने उपराष्ट्रपति आवास को खाली करके छतरपुर एन्कलेव स्थित इनेलो चीफ अभय चौटाला के फार्महाउस में रहने का फैसला किया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, धनखड़ 21 जुलाई को अपने इस्तीफे के बाद से ही लोगों की नजरों से दूर हैं। एक सूत्र ने बताया, “पिछले एक महीने से वे उपराष्ट्रपति आवास के अंदर टहल रहे हैं और अपने रिश्तेदारों और पुराने दोस्तों से उनके आवास पर मिल रहे हैं। आज वे डॉक्टर से मिलने बाहर आए थे।”

छतरपुर एन्कलेव में शिफ्ट होंगे धनखड़

सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को यह भी बताया, “उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दे दी है कि वह शाम 5 बजे के आसपास गदाईपुर डीएलएफ फार्म्स, छतरपुर एन्क्लेव में एक निजी आवास में शिफ्ट हो जाएंगे। कई सामान पहले ही शिफ्ट कर दिए गए हैं, जबकि कई घरेलू सामान उपराष्ट्रपति के सरकारी आवास के अंदर एक फ्लैट में रख दिए गए हैं।”

ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद क्या-क्या बदला?

अभय चौटाला ने पुष्टि की

अभय चौटाला ने पुष्टि करते हुए कहा कि धनखड़ फॉर्महाउस में शिफ्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं और उन्होंने मुझसे घर मांगा नहीं था, मैंने उन्हें घर देने की पेशकश की थी।” धनखड़ की पत्नी पिछले हफ्ते जयपुर गई थीं। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होने वाले हैं और जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का सरकारी आवास खाली करना होगा। वह पिछले साल अप्रैल में उपराष्ट्रपति के सरकारी आवास में रहने चले गए थे और सरकारी आवास मिलने तक वह छतरपुर एन्क्लेव में ही रहेंगे। पिछले हफ्ते उन्होंने पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन के लिए राजस्थान विधानसभा सचिवालय में दोबारा आवेदन भी किया।

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ को मिलेगी कितनी पेंशन?