मुंबई पुलिस ने स्टार टीवी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्रानी मुखर्जी को 2012 में हुई उनकी बहन की हत्या के मामले में हिरासत में लिया है।
इस मामले में और अधिक जानकारी देने से इनकार करते हुए पुलिस उपायुक्त (अनुसंधान) धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि इंद्रानी को खार पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में और अधिक जानकारी नहीं दे सकते हैं क्योंकि अभी इस मामले में जांच चल रही है।
रायगढ़ पुलिस को 2012 में इंद्रानी की बहन के अवशेष मिले थे। उस समय अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। हिरासत में लिए जाने के बाद इंद्रानी से खार पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। इंद्रानी ने 2007 में 9एक्स मीडिया की स्थापना की थी। वो उसकी सीईओ भी थीं।
