प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजीव गांधी पर सामरिक सेवाओं का इस्तेमाल अपनी निजी छुट्टियों के लिए करने पर बवाल मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि राजीव गांधी ने अपने परिवार और इटली के रिश्तेदारों के साथ भारतीय नौसेना के आईएनएस विराट पर छुट्टियां मनाई थी और सैन्य रिसोर्सेज का इस्तेमाल किया था। हालांकि, लक्षद्वीप के पूर्व प्रशासक वजाहत हबीबुल्लाह और आईएनएस विराट के पूर्व कमांडिंग ऑफ़िसर रिटायर्ड वाइस एडमिरल विनोद पसरिचा ने प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों को खरिज किया। लेकिन 30 साल पहले ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में साफ हुआ है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी छुट्टी के लिए आईएनएस विराट का इस्तेमाल किया था और उनकी सेवा में सुरक्षाबलों का एक बड़ा दस्ता दिन-रात लगा हुआ था।
24 जनवरी 1988 को ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी खबर के मुताबिक लक्ष्यद्वीप पर राजीव गांधी के रिश्तेदारों के साथ 8 विदेशी मेहमान समेत कुल 24 लोग नए साल की छुट्टी मनाने पहुंचे थे। इन लोगों की देखभाल के लिए अलग-अलग महकमों से 70 लोग तैनात किए गए थे। इनमें नौसेना के सैनिक भी शामिल थे। इसके अलावा करीब 1,200 की सख्या में लक्ष्यद्वीप पुलिस और मध्य प्रदेश आर्म्ड स्पेशल पुलिस के जवान बंगारम द्वीप के आसपास पेट्रोलिंग पर तैनात थे। नौवसेने का जहाज 24 घंटे राजीव गांधी और उनके मेहमानों की सुरक्षा में निगरानी कर रहा था। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से बताया था कि छुट्टी के दौरान सुरक्षा में भारतीय नेवी के जंगी जहाज आईएनएस विराट के अलावा, आईएनएस विध्यगिरी और आईएनएस तारागिरी और आईएनएस मगर की अलग-अलग जिम्मेदारियों के तहत अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
यही नहीं लक्षद्वीप प्रशासन का तेल टैंकर एमटी सुहेली और एमटी भारत भी पूर्व प्रधानमंत्री और उनके मेहमानों की मेजबानी में जुटे हुए थे। इसके अलावा काफी संख्या में स्थानीय प्रशासन की छोटी नावें भी सुरक्षा में तैनात थीं। जिनमें 40 हाईस्पीड बोट और नेवी की यॉट भी शामिल थीं। भारतीय नेवी मेहमानों को समुद्र में सर्फिंग की सुविधा भी मुहैया करा रही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री और उनके मेहमानों ने स्विमिंग, बोटिंग और मछली मारने का भी लुत्फ उठाया। छुट्टी के दौरान औरतों और मर्दों के बीच कबड्डी भी खेली गई। इस दौरान प्रधानमंत्री के निजी सचिव वी जॉर्ज और उनके साथ मणि शंकर अय्यर, सरला ग्रेवाल, एमएम जैकब और अन्य आईएनएस विराट पर रुके हुए थे।

