केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्‍ली, पंजाब और असम की पुलिस को बताया है कि एक पूर्व पाक सैनिक बीते महीने पंजाब के रास्‍ते भारत में दाखिल हो चुका है। उसके साथ छह आतंकी भी हैं। ये सभी होली के दौरान दिल्‍ली में होटल और हॉस्‍प‍िटल पर आतंकी हमले कर सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्‍तान के इस पूर्व सैनिक का नाम मोहम्‍मद खुर्शीद आलम उर्फ जहांगीर है। वह असम में जिहादी तत्‍वों को भर्ती करने और उन्‍हें निर्देशित करने का काम कर चुका है। इनपुट के मुताबिक, आलम बीते 26 फरवरी को पठानकोट सीमा के जरिए पाक से भारत में दाखिल हुआ। उसके साथ छह आतंकी भी थे। अलर्ट के मुताबिक, ”इस ग्रुप की मंशा दिल्‍ली में होली में या इससे पहले होटलों और हॉस्‍पिटल्‍स पर हमला करके आम नागरिकों को मार डालना है।” सिक्‍युरिटी एजेंसियों के मुताबिक, आलम सितंबर 2015 में असम के बारपेटा जिले में एक मदरसे में गया था। यहां पांच दिन ठहरने के बाद वह भूटान सीमा से सटे चिरांग जिले गया। उसने असम के धुबरी जिले स्‍थ‍ित एक मदसा को भी अपना बेस बनाया। यहां से वह राज्‍य के कई हिस्‍सों में गया। यहां मदरसे के एक टीचर ने उसे कथित तौर पर मदद मुहैया कराई।