वक्फ संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने करारा हमला बोला है। नकवी ने बीते सोमवार को वक्फ कानून को लेकर कहा कि ये कानून अंधाधुंध लूट मचाने वाली फौज पर सर्जिकल स्ट्राइक है। पत्रकारों से बात करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि जो लोग लूट में लगे हुए थे, उन्हें बाहर किया जा रहा है। जो लोग तुष्टिकरण में माहिर हैं वहीं लोग इस कानून से रो रहे हैं।
नरेंद्र मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहे नकवी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून पर कहा कि एक तरफ जो लोग लूट की व्यवस्था में लगे थे वो अब असहाय हो गए हैं। जबकि तुष्टिकरण में माहिर लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये कानून वक्फ प्रणाली के सुधार के लिए महत्वपूर्ण है।
ये कानून लूट की होड़ को करेगा खत्म
नवकी ने आगे कहा कि आम लोगों के कंधों पर ‘छल की बंदूक’ रखकर ‘भय’ और ‘भ्रम का जाल बुन कर’ डरा रहे हैं। ये लोग ‘सांप्रदायिक साजिश का टोकरा’ रखकर घूम रहे हैं। वहीं नकवी ने वक्फ कानून से होने वाले लाभों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम कानून का राज स्थापित करेगा और लूट की होड़ को खत्म करेगा। ये कानून वक्फ के मौजूदा व्यवस्था के भ्रम, विरोधाभासों को ठीक करते हुए सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा।
दिल्ली में EWS सर्टिफिकेट जारी करने पर लगी रोक, धांधली की आशंका को देखने हुए सरकार ने लिया फैसला
विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर नकवी ने कहा कि जो लोग संसद में वक्फ संशोधन पर चर्चा के दौरान तर्कों के अभाव और तर्कों की कमी- तथ्यों के अभाव में जूझ रहे थे। वो अब सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं। इन लोगों ने संवैधानिक सुधार पर सांप्रदायिक हमला किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी महीने चले संसद सत्र के दौरान वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा से पास हुआ था। उसके बाद 8 अप्रैल को राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद ये बिल कानून बन गया। हालांकि इससे पहले भी वक्फ कानून में संशोधन होता रहा है। साल 2013, 1995 में हुआ था।