पंजाब से सांसद भगवंत मान ने शुक्रवार (22 जुलाई) को संसद की वीडियो बनाने पर बिना किसी शर्त के माफी मांग ली। इस बीच लोकसभा के पूर्व महासचिव पी ठी टी आचरे के हवाले से टेलिग्राफ अखबार ने बताया है कि उन्हें नहीं लगता कि भगवंत मान ने कोई कानून तोड़ा है। आचरे ने कहा, ‘बैरियर और चेक प्वाइंट तो लगभग सभी लोगों ने पहले से ही देखे हुए हैं। अगर वीडियो में यह दिखाया जाता है तो इसमें सुरक्षा से कोई समझौता नहीं है। बल्कि यह तो अच्छा है, संसद को और अच्छे से समझने का मौका मिलेगा।’

आचरे ने आगे कहा, ‘किसी कानून में बैलेट प्रक्रिया की फोटो लेने की मनाही नहीं है। इसे कहीं भी गोपनीय नहीं बताया गया है। वीडियो में कहीं भी संसद की अंदरूनी सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं दिखाया गया है। ‘

इससे पहले भगवंत मान ने अपनी सफाई में कहा था, ‘मेरे वोटरों को लगता है कि मैं झूठ बोल रहा हूं। मैं उन्हें बताता हूं कि 160 में से 20 सवालों को ही प्रश्न काल में उठाया जाता है तो वे यकीन ही नहीं करते। मैं हर सुबह 8 :30 बजे यहां आकर लॉटरी में अपना सवाल डालता हूं लेकिन नंबर ही नहीं आता। मैं ड्रग्स, कैंसर हॉस्पिटल, किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाना चाहता था, लेकिन नंबर ही नहीं आता।’

Read Also: भगवंत मान की सीट से आती है शराब की बदबू, बदलो सीट वरना हो जाएगी उल्टीः

हालांकि, किसी ने भी उनकी कोई दलील नहीं सुनी। सांसदों समेत लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इसे संसद की सुरक्षा के लिए खतरा माना। 2001 में संसद पर हुए हमले की भी दलील दी गई। फिलहाल भगवंत मान ने वीडियो भी डिलीट कर दिया है और बिना किसी शर्त के माफी भी मांग ली है।