अभिनेता परेश रावल ने गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 70 बच्चों की मौत के मामले में बरी हुए डॉक्टर कफील खान से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी है। पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल ने ट्वीट कर कहा, ‘जब कोई गलत हो तो माफी मांगने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए…मैं डॉक्टर कफील खान से माफी मांगता हूं।’
अभिनेता परेश रावल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कफील को दीमक की तरह बताया था। इसके बाद कफील ने भी उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर माफी अभिनेता से माफी की मांग की थी।
कफील ने ट्विटर पर लिखा- परेशा रावल जी, मैं आपसे माफी की मांग करता हूं। हम आपके प्रशंसक हैं, कभी नहीं सोचा था कि आप छोटी सोच के होंगे। आपका रवैया अड़ियल होगा। कृपया आप मेरी जांच रिपोर्ट पढ़ें, जिसमें मुझे भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से दोषमुक्त किया गया है। इसके बाद परेश रावल ने माफी मांग ली।
There is no shame in apologising when one is wrong … I apologise to @drkafeelkhan
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) October 2, 2019
डॉ. कफील अहमद खान में भी परेश रावल की माफी को स्वीकार कर लिया है। कफील ने ट्विटर पर लिखा-‘परेश रावल सर आपका धन्यवाद, मैं इसकी काफी सराहना करता हूं। यह कुछ ऐसा था जिसने मुझे गहरी चोट पहुंचाई थी। हमें उन 70 परिवारों से भी माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने बीआरडी ऑक्सीजन कांड में अपने बच्चे खोए।’
मालूम हो कि गोरखपुर के बीआरडी (बाबा राघव दास )अस्पताल में 10 अगस्त 2017 को 30 बच्चों की मौत हो गई थी। अगले कुछ दिनों में 30 से अधिक बच्चों ने दम तोड़ दिया था। इनमें से कई बच्चों की मौत कथित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी के कारण हो गई थी। इस मामले में डॉक्टर कफील को आरोपी बनाया गया था।
मामले के जांच अधिकारी और स्टांप एवं निबंधन विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर कफील खान के खिलाफ ऐसा कोई भी सुबूत नहीं पाया गया था जो इलाज में लापरवाही को साबित करता हो। इससे पहले कफील का कहना था कि मीडिया ने ही उन्हें हीरो बनाया था और बाद में मीडिया ने ही उन्हें विलेन भी बना दिया।

