वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित राधे कुंज का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। यहां सात समंदर पार से भगवान श्री कृष्ण की भक्ति के लिए आए विदेशी लोगों के एक समूह गरीबों के लिए अपने हाथों से खाना बनाने में जुटा है। यहां रह रहे करीब 140 विदेशी कृष्ण भक्त इस कार्य में बड़े मगन दिखाई देते हैं। कई स्थानीय लोग और स्वयंसेवी समूह भी उनके इस कार्य में मदद कर रहे हैं।

आश्रम के सेवा प्रमुख रसिक मोहन दास, जो कि एक विदेशी ही हैं, बताते हैं कि यहां बनाया जा रहा भोजन पूर्ण बंदी के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों और आस-पास के गांवों में मौजूद जरूरतमंदों को भेजा जा रहा है। एक अन्य विदेशी भक्त गिरधारी दास का कहना है कि विदेशी कृष्ण भक्त रोजाना दो से तीन हजार लोगों के लिए खाना बनाते व वितरण करते हैं।

पूर्ण बंदी के दौरान सभी मंदिर बंद हैं, ऐसे में, इन विदेशियों ने घर पर बैठने के बजाय गरीब परिवारों की भूख को समझा और फिर अपने हाथों से खाने बनाने का फैसला कर लिया। ये लोग कई दिनों से रोजाना ऐसे ही खाना बनाते आ रहे हैं और नियमित रूप से वितरण करा रहे हैं।