Foreigners at Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में न सिर्फ देश भर के तमाम राज्यों बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हैं। विदेशी श्रद्धालुओं ने सोमवार को प्रयागराज में बसंत पंचमी के मौके पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया। इस दौरान स्लोवेनिया से लेकर यूक्रेन और जर्मनी तक और कई अन्य देशों के श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और कहा कि वे इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। विदेशी श्रद्धालुओं का कहना है कि यह पल उनके लिए ऊर्जा देने वाला है और वे इस मौके पर बेहद खुश दिखाई दिए।

बताना होगा कि कुछ दिन पहले अमृत स्नान के मौके पर प्रयागराज में भगदड़ हुई थी और उसके बाद लोगों के मन में तमाम तरह की आशंकाएं थीं लेकिन बसंत पंचमी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ प्रबंधन के लिए कई कदम उठाए हैं।

डुबकी लगाकर मनाया जन्मदिन

स्लोवेनिया से आए एक श्रद्धालु ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि यह दिन उनके लिए बहुत खास है क्योंकि आज ही उनका जन्मदिन भी है। वह बताते हैं कि उन्होंने संगम में डुबकी लगाकर इसे मनाया और यह पल उनके लिए अद्भुत है।

उन्होंने इसके लिए भारत, मां गंगा, जमुना, सरस्वती और यहां के लोगों और संतों को धन्यवाद दिया। जर्मनी से आई एक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के बाद काफी खुश दिखाई दीं और उन्होंने कहा कि यह अनुभव उन्हें ऊर्जा से भरने वाला और निश्चित रूप से अद्भुत है।

एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि वह दूसरी बार महाकुंभ में आई हैं और यह उनके जीवन का सबसे खुशनसीब दिन है। उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाने के अनुभव को अद्भुत बताया। इसी तरह दुनिया के अलग-अलग देशों से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि वह इस मौके को या इन पलों की गहराई को शब्दों में नहीं बता सकते और डुबकी लगाकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

महाकुंभ जाने की थी इच्छा, ट्रेन-प्लेन में नहीं मिली टिकट तो मुंबई से प्रयागराज से लिए स्कूटी से निकल पड़ा शख्स

श्रद्धालुओं पर हो रही फूलों की वर्षा

बताना होगा कि बसंत पंचमी के मौके पर त्रिवेणी संगम पर हो रहे अमृत स्नान के लिए एकत्र हुए श्रद्धालुओं और साधु-संतों पर फूलों की वर्षा कराई जा रही है। सोमवार को सुबह 8 बजे तक 62 लाख से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके थे।

उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के मुताबिक, 13 जनवरी को महाकुंभ मेले के शुरू होने के बाद से 2 फरवरी तक लगभग 35 करोड़ श्रद्धालु स्नान और धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले चुके हैं। इसी तरह कल्पवासी जो महीने भर तक यहां आध्यात्मिक तपस्या करते हैं, उनकी संख्या भी 10 लाख से ज्यादा हो गई है। इस तरह पूरे महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

क्लिक कर जानिए ममता कुलकर्णी ने धीरेंद्र शास्त्री को क्या जवाब दिया।