उत्तराखंड प्रशासन ने रविवार (1मई) को माना कि जंगलों में भड़की आग नियंत्रण में आ रही है। हालांकि पौड़ी तथा अन्य कई जिलों में आग की लपटें अब भी दिखायी दे रही हैं। हेलिकॉप्टर की मदद से आग बुझाने का प्रयास राज्य सरकार की ओर से जारी है हालांकि बताया गया है कि इलाकों में घना धुआं होने की वजह से काम में दिक्कत आ रही है। प्रदेश के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार से मदद को मिले एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने सुबह नैनीताल जिले के किलबरी के जंगलों में भड़की आग बुझाने का प्रयास किया। हांलांकि, कुछ कारणों से बाकी जगहों पर आग बुझाने के लिये हैलीकाप्टर घोडाखाल से उड़ान नहीं भर पाये।
सिंह ने बताया कि हैलीकाप्टर अब हल्द्वानी से उडान भरेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, एस रामास्वामी ने बताया कि केंद्र और राज्य के राहतकर्मी और 6000 से अधिक वनकर्मी सेना के जवानों की मदद से जंगलों में लगी आग बुझाने के कार्य में जुटे हैं । हालांकि, रामास्वामी ने कहा कि सुबह से कई स्थानों पर जंगलों में लगी आग की वजह से इलाकों में घना धुआं छाया हुआ है, जिसकी वजह से आग बुझाने के काम में दिक्कत आ रही है ।
Read Also:उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू हुई आग में 6 की मौत, NDRF की 11 टीमें और ITBP के जुटे जवान