रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि अगले हफ्ते से हमसफर एक्सप्रेस यात्रियों की सेवा में हाजिर होगी। उन्होंने कहा कि पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से थर्ड एसी के डिब्बों वाली इस रेलगाड़ी में कई और सुविधाएं होंगी और इनका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा। नई दिल्ली में सुरेश प्रभु ने हमसफर कोचों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘‘हमसफर रेलगाड़ियों के किराया ढांचे की घोषणा जल्द ही जाएगी लेकिन यह आम रेल गाड़ियों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा।’’
गोरखपुर से आनंद विहार के बीच अगले हफ्ते से चलने वाली पहली पूर्णतया थर्ड एसी हमसफर ट्रेन की साज सज्जा व सुविधाएं महामना से भी बेहतर हैं। लिहाजा इसका किराया भी राजधानी/शताब्दी/दूरंतो की तरह डायनामिक फेयर प्रणाली पर आधारित और अधिक होगा। भविष्य में आठ अन्य रूटों पर भी हमसफर ट्रेने चलाई जाएंगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर हमसफर की पहली रेक का मुआयना किया। ऐसी चार रेकें रायबरेली कोच फैक्ट्री में तैयार हो चुकी हैं। लेकिन पांचवीं रेक इनसे भी बेहतर होगी।
रेल मंत्री ने पिछले रेल बजट में हमसफर एक्सप्रेस की घोषणा की थी।उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में कॉफी, चाय या सूप की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी। इसके अलावा रेफ्रिजरेटेड और गर्म पैंट्री कार होगी और खादी की चादर एवं कचरापेटी जैसी अन्य सुविधाएं होंगी। हमसफर एक्सप्रेस के पहले 22 कोचों को वृद्धिपरक किराया प्रणाली के तहत शुरू किया जाएगा। प्रभु ने यहां कहा कि रेल बजट में हमने चार प्रकार की रेलगाड़ियों की घोषणा की थी। हमसफर यहां है, तेजस जल्दी पेश की जाएगी। अंत्योदय तैयार है और उदय भी तैयार हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से चलायी जाएगी। हमसफर के एक कोच की लागत 2.6 करोड़ रुपये है। इन कोचों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आधारित यात्री जानकारी प्रणाली, आग और धुंआ पकड़ने का यंत्र, मोबाइल एवं लैपटाप चार्जिंग इत्यादि सुविधाएं होंगी।
खादी को बढ़ावा देने के लिए इसमें लिनेन के तौर पर खादी की चादर व कवर्स आदि की आपूर्ति की जाएगी। यही नहीं, इसके हर केबिन में कचरे के लिए डस्टबिन का इंतजाम किया गया है। बाटल होल्डर्स का डिजाइन भी बेहतर हैं। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि गोरखपुर- आनंदविहार के अलावा सियालदह-जम्मू तवी, बांद्रा-पटना, तिरुपति-जम्मू तवी, दुर्ग-निजामुद्दीन, भुवनेश्र्वर-कृष्णराजपुर, हावड़ा-यशवंतपुर, अहमदाबाद-चेन्नई तथा श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली के बीच भी हमसफर एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है।
