जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग स्थित अरवानी इलाके में मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराया है। इसमें से आतंकी का नाम जुनैद मट्टू है, जोकि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है।  दरअसल अनंतनाग में सुरक्षाबलों को आतंकियों छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू हो गई। भारतीय जवानों ने भी मोर्चा संभलते हुए गोलीबारी का जवाब दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं रेलवे प्रशासन ने अरवानी एनकाउंटर की वजह से बडगाम से बनिहाल के लिए सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं।

पुलवामा में बैंक पर हमला:

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बैंक लूटने की खबर है। आतंकियों ने यहां बैक पर हमला कर वहां से 13.38 लाख रुपए लूट लिए। 13.38 लाख में 2.23 लाख के पुराने नोट और 11.15 लाख के नए नोट थे। इससे पहले गुरुवार सुबह बडगाम में भी लूट की कोशिश की गई थी।