तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां आग से जलकर राख हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फलकनुमा एक्सप्रेस में आग बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच लगी। आग लगते ही ट्रेन से सभी यात्रियों को उतार लिया गया है। हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।

फलकनुमा एक्सप्रेस बंगाल के हावड़ा से सिंकदराबाद तक जाती है। इस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई। ट्रेन की बोगी में आग देखकर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग ट्रेन से कूदने लगे। गनीमत है कि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सुबह 11.30 बजे हुई। ट्रेन में आग लगने की वजह से एस4, एस5 और एस6 कोच जलकर राख हो गए। आग लगते ही पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। अब उन्हें दूसरी ट्रेन से आगे भेजा जा रहा है। ट्रेन में किस वजह से आग लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फलकनुमा एक्सप्रेस की कुल 5 बोगियों में आग लगी। इनमें से 3 बोगियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार ने दोपहर डेढ़ बजे ट्वीट कर बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बसों में शिफ्ट किया गया है। ट्रेन के 18 डिब्बों में से 11 को हटा दिया गया था। ट्रेन में सवार यात्रियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आग की वजह से ट्रेन के कई लोगों का सामान आग की वजह से जल गया। एक यात्री ने बताया कि उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र आग की वजह से जल गए।