फाइनेंस कमीशन के चेयरपर्सन एनके सिंह कुछ वक्त पहले गुजरात सरकार के मेहमान बने थे। सिंह नॉनवेज खाने के शौकीन हैं और बताया जाता है कि गुजरात प्रवास के दौरान वह यहां के शाकाहारी व्यंजनों से बोर हो गए थे। वहीं, गुजरात के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री नितिन पटेल को सिंह के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन करना था।

सिंह के स्टाफ ने पटेल के दफ्तर से संपर्क किया और उन्हें उन पकवानों की सूची सौंपी, जो उनके बॉस डिनर मेन्यू में चाहते थे। पटेल के सहयोगी ने यह नोट उन्हें दिखाया और सुझाव दिया कि वह बाहर के कैटरर से नॉन वेज खाना ऑर्डर कर जरूरी इंतजाम कर सकते हैं। पटेल ने इस बात का विरोध किया क्योंकि मेजबान वह थे तो यह उनका निर्णय होना चाहिए था कि मेन्यू क्या होगा?

अफसर ने पटेल को सुझाव दिया कि इस मामले में चेयरपर्सन को आहत करना सही नहीं होगा क्योंकि फाइनेंस कमीशन भी वो संस्था है जो केंद्र सरकार और राज्य के वित्तीय रिश्तों को निर्धारित करता है। हालांकि, पटेल इस बात से नाराज थे क्योंकि वह एक शाकाहारी हैं। वह यह सोचकर परेशान थे कि उनके बगल में कोई बैठकर चिकन खा रहा होगा। अफसर ने इस समस्या का भी रास्ता निकाला।

उसने सुझाव दिया कि जब नॉनवेज खाना परोसा जाएगा तो तो वह इशारा कर देगा और पटेल चुपचाप दूसरी टेबल पर शिफ्ट हो जाएंगे। बता दें कि एनके सिंह राज्य सभा सदस्य भी रहे हैं। उन्हें 15वें फाइनेंस कमीशन का चेयरपर्सन बनाने का ऐलान अक्टूबर 2017 में किया गया था। इस कमीशन को 1 अप्रैल 2020 से आने वाले पांच साल में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच टैक्स के बंटवारे की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, सरकार ने इसे वित्तीय स्थिरता के संदर्भ में रोडमैप तैयार करने के लिए कहा था। यह कमीशन वित्तीय हालात, कर्ज के स्तर, राजकोषीय घाटे, नकदी के स्तर आदि के हालात का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा।