एक पिता ने अपने छह माह के बेटे की कथित रूप से हत्या कर दी। यह घटना नरसिंहपुर के तहसील मुख्यालय करेली के समीपस्थ ग्राम छीतापार में हुई।
कोतवाली थाना प्रभारी करेली, उमेश तिवारी ने बताया कि कल सुबह पवन नौरिया (28) अपने छह माह के बच्चे देवेन्द्र को खिला रहा था, तभी बच्चा रोने लगा। अचानक पवन ने गन्ना काटने का बका उठाकर बच्चे के चेहरे पर वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।