भारी बारिश के चलते मानसून के मौसम में देश के कई हिस्सों में बाढ़ आ जाती है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। लेकिन अगर बेमौसम पानी आपके घरों में घुस जाये और प्रशासन आप की कोई मदद न करे तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुआ है। जशपुर जिला मुख्यालय में एक परिवार प्रशासन की अनदेखी के कारण जल समाधि लेने को मजबूर है। इस गरीब परिवार के घर के बगल में स्थित नाले को मिट्टी से पाट देने की वजह से पूरा घर धीरे-धीरे डूबता जा रहा है। पीड़ित परिवार ने कई बार अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार ही नहीं है। ऐसे में इस परिवार ने जल समाधि लेने की धमकी दी है।
पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा “हमारे घर में पिछले 3 महीनों से बाढ़ आ गई है, कोई हमारी सुन नहीं रहा है। अब हमारे पास जल समाधि लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।” पीड़ित का घर जशपुर के जिलाधिकारी कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर है। उनके घर के बगल में एक नाला था लेकिन नाले की जमीन को अपना बताकर एक शख्स ने उसे मिट्टी से पाटकर बंद कर दिया। जिसके बाद से नाले से बहने वाला पानी धीरे-धीरे उनके घर में घुस रहा है।
Chhattisgarh: A family in Jashpur says that they’ll take ‘jal samadhi’ after their house got flooded due to a blockage in a nearby water stream. One of the members of the family says, “Our house is flooded since last 3 months, we have no other option now but to take jal samadhi”. pic.twitter.com/c5z0haIyPi
— ANI (@ANI) February 20, 2020
पानी पिछले तीन महीने से लगातार घुस रहा है। जिसके चलते उनके घर में घुटने तक पानी भर गया है। सात सदस्यों का यह परिवार अब एक कमरे में रेह रहा है। परिवार ने नगर पालिका के लेकर सीएमओ सहित जिले के आला अधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की बात की लेकिन आज तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है।
इस मुद्दे पर जशपुर डीएम का कहना है कि उन्होंने अपनी शिकायत दी थी जिसके बाद हमने एसडीएम जशपुर को मौके पर भेजा था। वे जिस क्षेत्र में रह रहे हैं, वह कुछ निर्माण के कारण निचली सतह का हो गया है। हम विचार कर रहे हैं कि इसके लिए क्या किया जा सकता है। शायद पानी निकालने के लिए एक छोटा सा आउटलेट बनाया जाएगा।