विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तुरंत एक्शन लेने के लिए जाना जाता है। विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए सुषमा हमेशा ही आगे आती हैं। एक बार फिर विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए इटली में जिन भारतीय स्टूडेंट्स पर हमला हुआ, उनकी मदद करने का आश्वासन दिया है। इटली के मिलान में भारतीय दूतावास की तरफ से ट्वीट कर भारतीय स्टूडेंट्स पर हुए हमले की जानकारी दी गई थी, जिसे सुषमा स्वराज ने रिट्वीट करते हुए बताया कि वह खुद स्थिति पर नजर रखें हुए हैं। विदेश मंत्री इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यक्तिगत तौर पर वहां की स्थिति पर नजर रख रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने कहा, ‘इटली में भारतीय स्टूडेंट्स पर हुए हमले की रिपोर्ट मुझे मिल गई है। प्लीज किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। मैं खुद इन हालातों पर नजर रखे हुए हूं।’
Attack on Indian students in Milan : I have got the detailed report. Pls do not worry. I am monitoring the situation personally. @cgmilan1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 31, 2017
भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा था, ‘दूतावास को मिलान में भारतीय स्टूडेंट्स पर हमला होने की रिपोर्ट मिली है। सभी भारतीय स्टूडेंट्स से अपील की जाती है कि इस स्थिति में वे घबराए नहीं और शांति से काम लें। दूतावास इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए ऊपर तक ले जाएगा। स्टू़डेंट्स से अपील की जाती है कि वे सभी ऐसी कोई भी घटना की रिपोर्ट तुरंत दूतावास को 3290884057 में दें, ताकि इस पर तुरंत एक्शन लिया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों इस पर काम किया जा सके। वहीं स्टूडेंट्स को इस वक्त एक दूसरे के संपर्क में रहना चाहिए।’ इसके साथ ही सभी भारतीय स्टूडेंट्स से सतर्क रहने की अपील भी की गई है। स्टूडेंट्स को ऐसे इलाकों में जहां उन्हें खतरा हो सकता है, वहां ना जाने का निर्देश दिया गया है।
Attack on Indian students in Milan pic.twitter.com/kY0qwfePm8
— India in Milan (@cgmilan1) October 30, 2017