Jaishankar on Illegal Indian Immigrants: अमेरिका में गैर कानूनी रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने का मामला काफी तूल पड़ गया है। विपक्ष के सांसदों ने इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि जिस तरह भारतीयों को वहां से हवाई सफर में बेहद खराब हालात में भेजा गया वह बेहद शर्मनाक है। विपक्षी सांसदों ने इस मामले में मोदी सरकार से कदम उठाने की मांग की है। इंडिया गठबंधन ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया है।

इस मामले में लगातार हंगामा बढ़ने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिया है।

LIVE: ‘जातिवाद का जहर फैलाने का हो रहा प्रयास’, राज्यसभा में बोले PM मोदी

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम इस मामले में अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्वासित किए गए व्यक्तियों के साथ हवाई सफर के दौरान किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निर्वासन या वापस भेजा जाना कोई नई प्रक्रिया नहीं है।

अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय

साल डिपोर्ट किए गए भारतीय
2009734
2010799
2011597
2012530
2013515
2014591
2015708
20161303
20171024
20181180
20192042
20201889
2021805
2022862
2023670
20241368
2025104
कुल 15,721

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के सवाल पर कहा कि 104 भारतीयों को वापस भेजने के बारे में सरकार के पास पूरी जानकारी थी। 

कांग्रेस ने कहा- विदेश मंत्री का बयान कमजोर

कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने विदेश मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका की सरकार ने भारतीयों को बेहद अमानवीय तरीके से देश भेजा, उन्हें जंजीरों मे बांधकर बहुत बदसलूकी की। गोगोई ने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्री ने बहुत ही कमजोर बयान दिया है। मोदी सरकार देश की अस्मिता को झुकाने पर तुली है, हम इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब भारतीयों का अपमान हो रहा है तो मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

‘हाथों में हथकड़ियां, पैरों में जंजीर, 40 घंटे तक टॉयलेट जाना भी मुश्किल…’ पढ़िए पंजाब के हरविंदर की कहानी