भारत में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिन को भारत में इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। विश्वेश्वरय्या का जन्म 15 सितंबर 1860 को हुआ था। इस खास मौके पर आप अपने इंजीनियर दोस्तों को कई चुनिंदा संदेश भेजकर उन्हें इंजीनियर्स डे की बधाई दे सकते हैं।
इंजीनियरिंग का मतलब विज्ञान का इस्तेमाल करके रचनात्मक और प्रायोगिक हल ढूढ़ना है, यह एक आदर्श पेशा है- रानी एलीजाबेथ-II
सॉफ्टवेयर कला और इंजीनियरिंग का बेहतरीन समन्वय है- बिल गेट्स
40 सब्जेक्ट, 400 एक्सपेरिमेंट्स, 4000 असाइंमेंट्स, 40000 घंटे। ये किसी साधारण आदमी के बस की बात नहीं। और जो सुपर हीरोज ये कर सकते हैं उन्हें इंजीनियर कहते हैं। हैप्पी इंजीनियर्स डे।
विजान का मतलब है जानना, इंजीनियरिंग का मतलब है करना- हेनरी पेट्रोस्की, अमेरिकन इंजीनियर
आज का दिन आपके मैनेजर के साथ गुजरे जो बिना किसी दयाभाव के आपको एक ही दिन में दो दिन का असाइंमेंट पूरा करने को कहे- हैप्पी इंजीनियर्स डे 2016
हम दुनिया का मिर्माण करते हैं- सिविल इंजीनियर्स
हम दुनिया की ताकत हैं- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
हम दुनिया चलाते हैं- मकैनिकल इंजीनियर
एक सफल इंजीनियर वही है जो ये समझ सके कि चीजें कैसे टूटती या फेल होती हैं- हेनरी पेट्रोस्की, अमेरिकन इंजीनियर
सब कहते हैं कि इंजीनियरिंग करना पार्क में टहलने जैसा है पर यह केवल इंजीनियर्स ही जानते हैं कि इस पार्क को जुरासिक पार्क कहते हैं- हैप्पी इंजीनियर्स डे
दुनिया बनाते वक्त भगवान को लगा कि वह यह अकेले नहीं कर सकते इसलिए भगवान ने इंजीनियर्स बनाए।
एक डॉक्टर बनके आप दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं, वकील बनके आप दूसरों की जिंदगी की रक्षा कर सकते हैं, फौजी बनकर दूसरों की जिंदगी की सुरक्षा कर सकते हैं पर किसी और की जिंदगी के साथ क्या खेलना इसलिए हम इंजीनियर बन गए और अपनी जिंदगी मुश्किल बना ली। – हैप्पी इंजीनियर्स डे
पहले तो मैं गूगल का धन्यवाद करना चाहूंगा जिसने मुझे कॉपी-पेस्ट करने का मौका दिया और उसके बाद जिरॉक्स मशीन का- एक इंजीनियर

