भारतीय नौसेना के मिग 29-के विमान से एक ईंधन टैंक गिरने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये हादसा विशाखापट्टनम में सीआईएसएफ क्वार्टर्स पर हुआ है। शुरुआती खबरों के अनुसार विमान से यह टैंक उस वक्त नीचे गिर गया जब मिग 29के टेकऑफ कर रहा था। मिग से गिरा एक्सटर्नल ईंधन टैंक खाली था। भारतीय नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ईंधन टैंक गिरने के वक्त रनवे पर थोड़ी आग लगी थी, जिसे वहां के कर्मचारियों द्वारा तुरंत बुझा दिया गया। उन्होंने ये भी बताया कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और इससे विमान और रनवे को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं नौसेना ने एक हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। लैंडिंग करने से पहले ही जवानों ने एक और टैंक पहुंचाया था जो भी खाली था। इस खाली टैंक को शहर के पास मलकापुरम इलाके में पहुंचाया गया था। अधिकारी का कहना है कि मिग में हर विंग के लिए दो ईंधन टैंक होते हैं। लैंडिंग से पहले विमान में दोनों विंग की तरफ बराबर वजन होना चाहिए। इसलिए विमान ने खाली टैंक गिराया ताकि सुरक्षित लैंडिंग हो सके। बता दें कि मिग 29के भारतीय नौसेना के विमानों में से एक अहम और शक्तिशाली विमान है। भारत ने साल 2004 और 2010 में रूस को 45 मिग 29के खरीदने के लिए ऑर्डर किया था।
